Sunday , September 29 2024
Breaking News

शिक्षक बुधेन्द्र सिंह का बगीचा दे रहा पर्यावरण संरक्षण का संदेश

“विश्व पर्यावरण दिवस पर विशेष”

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ सतना जिले के कोठी कस्बे से लगे सोनौर गांव में एक शिक्षक ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में ऐसा कदम बढ़ाया की उसकी हर कोई प्रशंसा कर रहा है। कोरोना काल मे इस पर्यावरण प्रेम की अहमियत और भी बढ़ जाती है, जब कोरोना काल मे लोग ऑक्सीजन के लिए लोग तरसते दिखे। वहीं इस शिक्षक ने भविष्य में ऑक्सीजन की उपलब्धता के लिए अपनी करोड़ो की व्यावसायिक जमीन को बगीचे में तब्दील कर दिया है। तीन एकड़ भूमि पर उनका बगीचा गुलजार हो रहा है और खुशबुदार हवा हर किसी को प्रफुल्लित कर रही है शिक्षक के बगीचे में 20 प्रजाति के आमो के साथ आंवला, नीबू, अमरूद, कटहल सहित दर्जनों प्रकार के फलदार पेड़ फलों से लदे हुए हैं, तो कई प्रकार के औषधीय पौधों से बगीचा गमक रहा है।

यह कहानी है अमिलिया गांव में पदस्थ शासकीय शिक्षक बुधेन्द्र सिंह की। सतना जिले के कोठी कस्बे से लगे गांव सुनौर निवासी बुधेन्द्र ने पेड़-पौधे के महत्व को समझा। दरअसल बुधेन्द्र कुछ वर्ष पूर्व प्रतापगढ़ गए और राजा रघुराज सिंह के बाग-बगीचों का दीदार किया। उन्होने वहीं दृढ़ संकल्प लिया कि वो भी कुछ इसी प्रकार का काम अपने यहां करेगे। बुधेन्द्र ने अपने घर से लगीं व्यावसायिक जमीन को किसी व्यवसाय में नही बल्कि बगीचे के लिए समर्पित कर दी। तीन एकड़ भूमि पर बगीचा लगाना शुरू किया और अब उनका बगीचा गुलजार हो चुका है। इस बगीचे में आम के लगभग हर प्रजाति के बीस प्रकार के आम फलना शुरू हो गये हैं। तो अमरूद की दर्जन भर प्रजातियों के फल लग रहे हैं। इनके बगीचे में आंवला भी बड़ी संख्या में है, तो कटहल जड़ से लेकर तने तक फलों से लदी हुई है।

नीबू हो या फिर विटामिन-सी के सबसे महत्वपूर्ण फल करौंदा की हर प्रजाति फलफूल रही है। यहां सतावर, तुलसी, अश्वगंधा, लालवंती सहित दर्जनों औषधीय पौधे हैं, तो फूलों में परिजात जैसी प्रजाति भी है। इस बगीचे में फूलों की महक से हर कोई आनंदित हो रहा है। बुधेन्द्र की माने तो इनके लगाये हर पेड़ अब फल-फूल से लद गए हैं और लगातार नए पेड़ लगाकर इसमे अपनी यादे बसा दी हैं, ताकि आगे आने वाली पीढ़ी उन्हें भले ही भूल जाये पर जब इन पेड़ों को देखेगी तो उनको याद जरूर करेगी। बुधेन्द्र की माने तो सुबह उठाकर उनकी दिनचर्या इन्ही पेड़ो की सेवा से शुरू होती है। इन् पेड़ो में उन्हें साक्षात ईश्वर का रूप नजर आता है।

बुधेन्द्र के बगीचे में लगभग 300 से ज्यादा पेड़-पौधे न केवल शुद्ध ऑक्सीजन दे रहे हैं, बल्कि फलों से लदे हुए है। इस बगीचे में फूलों की खुशबू हर किसी का मन-मुग्ध करती है। बुधेन्द्र की माने तो कोरोना काल मे लोग ऑक्सीजन की कमी से हजारां मरीजो की मौत भी हुई। अब लोगो को पेड़-पौधों के महत्व को समझना होगा। उनकी अपील है कि हर व्यक्ति पेड़ लगाये ताकि भविष्य में ऑक्सीजन की कमी नही हो। बुधेन्द्र पर्यावरण को लेकर भी जागरूक है। उनके हाथों से लगे पेड़ अब फल फूल रहे है। उनके पुत्र सूर्य प्रताप सिंह भी पिता के इस नेक काम की सराहना कर रहे हैं। उनकी माने तो पिता के इस कार्य मे कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं और आगे भी इसे सजोकर रखेगे। पिता की यादे इसमे हमेशा उनके साथ जुड़ी रहेंगी ।

शिक्षक बुधेन्द्र सिंह का कहना है कि कोरोना काल में लोगो को पेड़-पौधों का महत्व समझ मे आ चुका है। सरकारे भी वृक्षारोपण को बढ़ावा देने की बात कर रही है। जनप्रतिनिधि वृक्षारोपण का संदेश दे रहे हैं। जरूरत है लोगो को भी आगे आने की, वह वृक्षारोपण करे और फिर उन पेड़-पौधों की देखभाल करें ताकि रोपे गए पौधे पेड़ में तब्दील हो और स्वच्छ वातावरण का निर्माण हो सके। इतना ही नही सरकार को भी संख्त कानून बनाने होंगे ताकि चंद पैसे की लालच में कोई हरे-भरे पेड़ो का कत्ल नहीं करे।

पपीते और अनार के बाग लगाकर कृषि को बनाया लाभ का धंधा

सतना जिले के नवस्ता ग्राम के अनुसूचित जाति वर्ग के किसान बाल्मीक बागरी और रामसुख बागरी ने परंपरागत खेती छोड़कर व्यावसायिक खेती के रूप में पपीते और अनार के बाग लगाए। कोरोना संक्रमण काल में उनके अनार और पपीते की फसल की खूब बिक्री भी हुई। उद्यानिकी फसलों की ओर रुख कर चुके इन किसानों ने खेती-किसानी को लाभ का धंधा बनाकर आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ा दिए हैं।

सतना-नागौद मार्ग के समीप नवस्ता ग्राम में पपीते और अनार के बागान देखकर महाराष्ट्र और आंध्रा के बागानों का भ्रम होता है। नवस्ता के किसान बाल्मीक बागरी ने इसकी शुरुआत करते हुए परंपरागत खेती छोड़कर व्यावसायिक खेती शुरू की। धान और गेहूं की फसल की बजाय अनार और पपीते के बाग लगाए, जिससे उनकी आय लगभग दस गुना बढ़ गई है। कोरोना काल में उनकी आमदनी और फल विक्रय को पंख लग गये, जब हर व्यक्ति अपनी इम्यूनिटी बढ़ाने फलों का सेवन करने लगा। इस वर्ष बाल्मीक बागरी लगभग 600 क्विंटल पपीता खुले मार्केट में बेंचकर मुनाफा कमा चुके हैं। उनके अनार के बाग में लगभग 2500 पौधे अनार के फलों से लदे हुए हैं।
बाल्मीकि और रामसुख बागरी बताते हैं कि तीन साल पहले मनरेगा योजना में स्व-सहायता समूह द्वारा तैयार अनार के पौधे ब्लॉक ऑफिस से ले जाकर खेतों में लगाएं, फिर दमोह से पपीता के ताइवान वैरायटी 786 के बीज लाकर अपने खेत में ही पपीते की नर्सरी तैयार की। एक साल में पपीते फल देने लगे। पपीते के पेड़ तीन साल तक लगातार फल देते हैं। पौधरोपण का काम हर साल जारी रखा ताकि उनकी फसल बाजार के लिए हमेशा तैयार रहे।

बिना किसी प्रकार की मदद और तकनीकी ज्ञान के रामसुख बागरी और बाल्मीक खुद ही कृषि वैज्ञानिक से कम जानकारी नहीं रखते। फलदार पौधों को पाला से बचाने स्प्रिंकलर सिस्टम से ठंड के मौसम में पानी की बौछार करते हैं, तो ग्रीष्म ऋतु में ड्रिप सिस्टम से पौधों को पानी देते हैं। बाग में एक छोटा सा तालाब बनाकर उसमें पानी का संग्रहण भी करते हैं, ताकि जरूरत पड़ने पर इसका उपयोग किया जा सके। बाल्मीक बागरी और रामसुख बागरी की मेहनत और लगन तथा बागवानी की ओर रुझान देखकर गांव के अन्य किसान भी कायल हो चुके हैं। वह भी अब अपने खेतों में परंपरागत धान और गेहूं की फसल के स्थान पर बाग तैयार करने की मंशा रखने लगे हैं। बाल्मीक बागरी अन्य किसानों को भी परंपरागत खेती छोड़ नकदी खेती के लिए प्रेरित कर रहे हैं। इन दोनों ही जागरूक किसानों ने कृषि को लाभ का धंधा बनाकर दिखा दिया है कि परंपरागत खेती के साथ फलों की खेती से आमदनी कई गुना बढ़ाकर आत्मनिर्भरता की ओर आसानी से बढ़ा जा सकता है।

About rishi pandit

Check Also

Yuvraj Singh का 2007 वर्ल्ड कप को लेकर बड़ा खुलासा, MS Dhoni ने एक सपने को तोड़ा

Yuvraj singh big disclosure about 2007 world cup: digi desk/BHN/ भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *