Sunday , April 28 2024
Breaking News

Cyber fraud: अब साइबर ठग नहीं कर पाएंगे एटीएम फ्रॉड, बैंक यूनियन ने बनाया ये प्लान

Cyber fraud: digi desk/BHN/ बैंक एटीएम फ्रॉड के केस काफी बढ़ रहे हैं। एटीएम मशीन में छेड़छाड़ कर लोगों के कार्ड का क्लोन बनाकर पैसे निकालने के कई मामले सामने आए हैं। ऐसे में बैंक धोखाधड़ी को रोकने के लिए प्लानिंग कर रहे हैं। बैंको अफसरों की यूनियन ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कॉन्फेडरेशन (AIBOC) ने सभी एटीएम पर गार्ड तैनात करने का फैसला लिया है।

बैंक यूनियन ने इस के लिए फाइनेंशियल सर्विसेज डिपार्टमेंट को पत्र लिखा है। लेटर में एटीएम फ्रॉड की घटनाओं में Man in the Middle (MiTM) का जिक्र किया गया है। AIBOC ने केंद्र सरकार से कहा है कि जल्द इस बारे में फैसला लें। वह एटीएम में सुरक्षा के तुरंत उपाय किए जाएं। बता दें MiTM हमलों में ठग एटीएम और बैंक सर्वर को हैक कर पैसे निकाल लेते हैं। ऐसे फॉड से इंटरनल सिक्योरिटी को बड़ा खतरा है।

भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार देश में मई 2019 तक 2,27,227 एटीएम थे। साल 2011 में एटीएम की संख्या 75,600 थी। 217 में बढ़कर दो लाख 22 हजार 500 हो गई। वहीं मई 2018 में दो लाख 26 हजार 216 एटीएम थे। वर्ष 2018 से मई 2019 तक सिर्फ 1011 एटीएम बढ़े हैं।

 

About rishi pandit

Check Also

भारतीयों को TESLA के लिए करना होगा इंतज़ार! इस वजह से बदला कंपनी का प्लान, जानिए क्या है ग्लोबल EV गेम

नईदिल्ली अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी Tesla की इलेक्ट्रिक कारों का इंतज़ार भारतीयों को लंबे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *