Monday , July 21 2025
Breaking News

भारत आया AI Mode, बदल जाएगा सर्च एक्सपीरिएंस

Google ने भारत में AI Mode In Search को लॉन्च कर दिया है, जिसके बाद यूजर्स का सर्चिंग एक्सपीरियंस पूरी तरह से बदल जाएगा और यूजर्स को पहले से ज्यादा बेहतर सर्च रिजल्ट नजर आएगा. Google ने इसके लिए Gemini 2.5 का कस्टम वर्जन यूज किया है.

Google ने इस लॉन्चिंग की जानकारी खुद दी है, कंपनी ने अपने ब्लॉगपोस्ट में बताया है कि यह उनका अब तक का सबसे पावरफुल AI सर्च एक्सपीरियंस है. आसान भाषा में समझें तो Google का AI Mode, अब Google Search के AI Overview की जगह लेगा. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं. 

Google ने ब्लॉगपोस्ट में कहा

Google ने कहा, पॉजिटिव फीडबैक मिलने के बाद हमें खुशी हो रही है कि हम AI Mode को भारत में लॉन्च कर रहे है. इस सर्विस की शुरुआत आज यानी मंगलवार से हो रही है. इसकी मदद से कंपनी शुरुआत में जानेंगी कि कैसे भारतीय यूजर्स के लिए बेहतर किया जा सकता है उसके बाद कंपनी जरूरी बदलाव करेगी. 

सबसे पहले अमेरिका के लिए हुआ था जारी 

Google ने अपने ब्लॉगपोस्ट में बताया कि AI Mode को बतौर एक्सपेरीमेंट्स इस साल की शुरुआत में अमेरिका के लिए जारी किया था. इसके बाद इसे दूसरे देशों के लिए भी जारी किया गया. भारत में यह अभी सिर्फ इंग्लिस लैंग्वेज में मौजूद है. 

सर्चिंग स्पीड की लोगों ने की है तारीफ  

Google ने अपने ब्लॉगपोस्ट में बताया है कि AI Mode In Search की स्पीड की कई लोग तारीफ भी कर चुके हैं. इसकी मदद से उनको बेहतर क्वालिटी और फ्रेंस रिस्पोंस नजर आएगा. 

सर्चिंग में AI Mode कैसे यूज करें? 

Google ने अपने ब्लॉगपोस्ट में बताया है कि AI Mode in Search का यूज करना बहुत ही आसान है और अभी इसे Google Labs में जाकर एक्सेस करना होगा. 

Google Labs पर जाने के बाद यूजर्स को Turn this experiment on or off के सामने दिए गए ऑप्शन को ऑन या ऑफ करना होगा. एक बार इनेबल करने के बाद यूजर्स को नीचे ही Try AI Mode का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करके Google के इस नए फीचर का एक्सेस मिल जाएगा. 

कंप्यूटर, लैपटॉप और फोन पर कर सकते हैं यूज 

Google के इस AI Mode का यूज आप अपने किसी भी डिवाइस पर कर सकते हैं. इसमें आप फोन, लैपटॉप और कंप्यूटर आदि पर कर सकते हैं. अभी इस फीचर का यूजर्स Google Labs की मदद से ही इस्तेमाल कर पाएंगे. 

सबसे मुश्किल और अजीब सवालों के लिए किया है तैयार 

Google के मुताबिक, AI Mode उनका सबसे पावरफुल AI Search है. इसमें ज्यादा एडवांस्ड रीजनिंग कैपिबिलिटी है और मल्टीमॉडालिटी का फीचर है. इसकी मदद से AI Mode ज्यादा बेहतर तरीके से और गहराई से सर्च करता है. कई बार यह मुश्किल और अजीब सवालों के जवाब भी आसानी से दे देता है. 

 

About rishi pandit

Check Also

क्या है ChatGPT Agent? जानें कैसे ये आपकी जगह संभालेगा सारा काम

नई दिल्ली Open AI ने एक नया चैटजीपीटी एआई टूल ChatGPT Agent पेश किया है। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *