Tuesday , August 5 2025
Breaking News

iQOO Z10R स्मार्टफोन 24 जुलाई को होगा भारत में लॉन्च, जानें क्या होगा खास

नई दिल्ली

आईकू का नया स्‍मार्टफोन iQOO Z10R भारत में 24 जुलाई को लॉन्‍च किया जाएगा। ब्रैंड ने बताया है कि iQOO Z10R स्‍मार्टफोन में 50 मेगापिक्‍सल का बैक और 32 मेगापिक्‍सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। फ्रंट और बैक दोनों कैमराें से 4K व्‍लॉगिंग की जा सकेगी। इस स्‍मार्टफोन से जुड़ा लैंडिंग पेज भी एमेजॉन पर आ गया है, जिससे पता चलता है कि फोन को ऑनलाइन एमेजॉन से लिया जा सकेगा। लैंडिंग पेज और आईकू की तरफ से फोन के तमाम स्‍पेसिफ‍िकेशंस के बारे में बताया जा चुका है।

iQOO Z10R के प्रमुख स्‍पेसिफि‍केशंस
आईकू ने बताया है कि iQOO Z10R में क्‍वॉड कर्व्‍ड डिस्‍प्‍ले दिया जाएगा। यह फोन सिर्फ 7.39mm पतला होगा और मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 7400 चिपसेट के साथ आएगा। बेहतर परफॉर्मेंस के लिए फोन में 12 जीबी रैम जोड़ी गई है। इसके साथ ही 12 जीबी वर्चुअल रैम का भी सपोर्ट होगा। वर्चुअल रैम को इस्‍तेमाल किया जाता है फोन के खाली स्‍टोरेज काे काम में लाकर। हालांकि ज्‍यादातर लोग इस फीचर को कम ही यूज कर पाते हैं। दावा यह भी है कि फोन की परफॉर्मेंस इतनी पावरफुल होने वाली है कि बैकग्राउंड में करीब 44 ऐप्‍स को चलाया जा सकेगा।

iQOO Z10R बैटरी
iQOO Z10R में 5700 एमएएच की बैटरी दी जाएगी। फोन की चार्जिंग क्षमताओं का खुलासा अभी नहीं किया गया है। ब्रैंड ने यह जरूर कन्‍फर्म किया है कि फोन में कूलिंग ग्रेफाइट शीट लगी होगी जो डिवाइस काे गर्म होने से बचाएगी। नए आईकू फोन में इन-स्‍क्रीन फ‍िंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिलेगा। यह डुअल स्‍पीकर्स के साथ आएगा। फोन में IP68/69 रेटिंग दी जाएगी और यह मिलिट्री ग्रेड सर्टिफ‍िकेशन के साथ शॉक प्रूफ होगा।

iQOO Z10R कैमरा सेंसर्स
इसके अलावा, यह भी बताया गया है फोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्‍ड फनटच ओएस 15 पर रन करेगा। इसमें मिलने वाला 50 मेगापिक्‍सल का मेन बैक कैमरा, Sony IMX882 सेंसर होगा जोकि ऑप्टिकल इमेज स्‍टैबलाइजेशन को सपोर्ट करेगा। दोनों कैमरों की मदद से 4K वीडियो रिकॉर्डिंग करना मुमकिन होगा। iQOO Z10R को 20 हजार रुपये प्राइस रेंज में लाया जाएगा। यह एक्‍वामैरीन और मूनस्‍टोन कलर्स में आएगा। 24 जुलाई को लॉन्‍च होने जा रहे इस फोन की असल कीमत में पर्दा लॉन्‍च के दिन ही हटेगा। उसी दिन यह भी स्‍पष्‍ट हो पाएगा कि कंपनी और क्‍या खास लॉन्‍च करने वाली है। फोन के साथ लॉन्‍च ऑफर्स भी दिए जा सकते हैं।

About rishi pandit

Check Also

डिजिटल इंडिया में बढ़ता डिजिटल खतरा: 4 साल में साइबर क्राइम के मामले चार गुना बढ़े

नई दिल्ली डिजिटल इंडिया के युग में साइबर अपराधों में तेजी से वृद्धि हो रही …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *