Mid day Meal Scheme:digi desk/BHN/ भारत सरकार मिड डे मील स्कीम के तहत स्कूली छात्रों के खाते में सीधे पैसे भेजेगी। सरकार देश के 11.8 करोड़ छात्रों के खाते में पैसे भेजेगी। इसके लिए 1200 करोड़ का अतिरिक्त फंड भी जारी किया जाएगा। यह राशि बच्चों को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से दी जाएगी। कोरोनाकाल में बच्चे स्कूल नहींजा पा रहे हैं इस वजह से मिड डे मील स्कीम के सभी पात्र बच्चों के खाने की लागत का पैसा उनके खाते में भेजने का प्रस्ताव केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ के सामने रखा गया था। निशंक ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, जिसके बाद बच्चों के खाते में यह राशि भेजी जाएगी।
सरकार का मानना है कि इससे मिड डे मील स्कीम को गति मिलेगी। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने अपने ट्विटर अकाउंट से लिखा, ‘एमडीएम स्कीम के तहत केंद्र सरकार लगभग 11.8 करोड़ छात्रों को डीबीटी के जरिए आर्थिक सहायता देगी। इसके लिए फंड में और 1200 करोड़ रुपये दिए जाएंगे।’
1200 रुपए का अतिरिक्त फंड जारी करेगी सरकार
सरकार का यह फैसला बच्चों के पोषण स्तर को सुरक्षित रखने में मदद करेगा। इसके साथ ही कोरोनाकाल में लोगों की इम्युनिटी बेहतर बनी रहेगी। इस योजना के लिए केंद्र सरकार राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों को लगभग 1200 करोड़ रुपये का अतिरिक्त फंड जारी करेगी। केंद्र सरकार के इस फैसले से देशभर के 11.20 लाख सरकारी और सरकारी सहायता वाले स्कूलों में पहली से आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले लगभग 11.8 करोड़ बच्चों को लाभ मिलेगा।