सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/अखिल भारतीय काला दिवस को लेकर बुधवार को जिला ट्रेड यूनियन कौंसिल सतना एवं भारतीय किसान यूनियन के संयुक्त नेतृत्व में आज दोपहर 1 बजे सेमरिया चौक अम्बेडकर मूर्ति के समक्ष काला दिवस के तहत काले झंडे दिखाते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया।
टीयूसी महासचिव कॉमरेड संजय सिंह तोमर ने आज के विरोध प्रदर्शन पर जानकारी देते हुए बताया कि आज किसान काले कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली के बार्डर में लगातार 6 महीने से संघर्षरत है और केंद्र की सरकार से वापस लेने का आह्वान कर रहे है लेकिन सरकार उनकी जायज मांगो को लेकर अमानवीय व्यवहार का रुख अखितयार किये हुए है, इस काले दिवस को लेकर देश का मजदूर वर्ग अपनी एकजुटता प्रदर्शित करते हुए केंद्र सरकार से काले श्रम कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर किसानों के आह्वान पर काला दिवस में शामिल हो कर अपना समर्थन व्यक्त करता है।
भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश सिंह ने अपने उद्बोधन में मोदी और भाजपा सरकार को आगाह किया है कि सरकार किसानों की धैर्य की परीक्षा ले रही है,लेकिन देश का किसान 6 महीने से शांतिपूर्ण तरीके से अपना आंदोलन जारी रखे हुए है,सरकार अभी भी मुगालते में है कि किसान थक हार कर वापस चले जायेंगे जबकि 470 किसानों ने अपनी शहादत दी है और जब तक हमारी मांगो नही मानी जाती हमारा आंदोलन अनवरत जारी रहेगा और किसानों की संयुक्त एकता का ये आंदोलन आज भी जारी है और आगे भी जारी रहेगा।
आज के विरोध प्रदर्शन में टीयूसी के संरक्षक कॉमरेड हरी प्रकाश गोस्वामी, भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष इंद्रजीत पाठक, सीटू के कॉमरेड तेजप्रताप दुबे,एटक के प्रदेश सचिव कॉमरेड राम सरोज कुशवाहा, मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ मेडिकल एन्ड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन के प्रदेश सचिव कॉमरेड वीरेंद्र सिंह रॉवल की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।