सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अशोक अवधिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरूवार 27 मई को जिले के विभिन्न विकासखंडो के16 केन्द्रों में 18 से 44 वर्ष आयुवर्ग के लोंगो को कोविड टीकाकरण किया जायेगा। जिसके अनुसार शासकीय उच्चतर व्यंकट विद्यालय व्यकंट क्रमांक-1, शासकीय उच्चतर व्यंकट विद्यालय व्यकंट क्रमांक-2, शासकीय माध्यमिक शाला खूंथी, उत्कृष्ट उच्चतर विद्यालय अमरपाटन, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मैहर, शासकीय कन्या हायर सेंकेडरी विद्यालय नागौद, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय रामपुर, जनपद पंचायत भवन सोहावल, शासकीय गांधी स्कूल उचेहरा, ग्राम पंचायत मझगवां, कन्या धवारी हायर सेंकेडरी स्कूल सतना, शासकीय बालक हायर सेंकेडरी स्कूल कोठी, शासकीय कन्या हायर सेंकेडरी स्कूल रामनगर, केशव सेवा केन्द्र सतना, शासकीय माध्यमिक स्कूल टिकुरिया टोला सतना एवं संजीवनी क्लीनिक उतैली में टीकाकरण किया जायेगा। इन 16 केन्द्रों पर 27 मई को 4600 व्यक्तियों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है।
पैरामेडिकल संवर्ग की संयुक्त भर्ती परीक्षा 2020
प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड भोपाल द्वारा पैरामेडिकल संवर्ग में लैब टेक्नीशियन, रेडियोग्राफर एवं नेत्र सहायक के पदों के लिए संयुक्त लिखित परीक्षा 2020 में आयोजित की गई थी। बोर्ड द्वारा जारी परीक्षा परिणाम में जो अभ्यार्थी मेरिट लिस्ट में आये हैं, उनको संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएँ मध्यप्रदेश द्वारा संभाग और जिले आवंटित किये गये हैं। प्रत्येक अभ्यार्थी अपने आवंटित क्षेत्रीय संचालक कार्यालय में मूल दस्तावेजों के सत्यापन एवं नियुक्ति प्रक्रिया के लिए 7 दिन के अंदर उपस्थिति सुनिश्चित करें। विस्तृत जानकारी तथा दिशा निर्देश लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की वेबसाईट www.health.mp.gov.in पर उपलब्ध है।