कटनी,भास्कर हिंदी न्यूज़/ सावरकर वार्ड स्थित पुरानी एलआइसी बिल्डिंग के पीछे प्लास्टिक के गोदाम में आग लग गई। बुधवार को हुई इस घटना में गोदाम में रखा लाखों का सामान राख हो गया। गोदाम से धुआं उठता देख क्षेत्रीय नागरिकों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। तंग गली में इस आग को बुझाने में फायर ब्रिगेड कर्मचारियों को भी आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। आग पर काबू पा लिया गया है।
आग लगने की सूचना मिलते ही एसपी पहुंचे
आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी, एएसपी संदीप मिश्रा, सीएसपी शशिकांत शुक्ला, कोतवाली टीआइ विजय विश्वकर्मा सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे। रिहायशी क्षेत्र में बनी इस गोदाम में आग से स्थानीय नागरिकों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस आग ने नगर निगम के नक्शा शाखा पर भी सवाल उठाए हैं कि किस तरह नगर निगम द्वारा रिहायशी इलाकों में इस तरह की व्यावसायिक गतिविधियों की अनुमति दी जाती है।
फायर वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त
आनंद प्लास्टिक में आग लगने की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटनास्थल के लिए रवाना हुई। इसी दौरान एक गाड़ी गुरुनानक वार्ड में एक ऑफिस में घुस गई हालांकि बड़ा हादसा नहीं हुआ।
तंग गलियों में फायर वाहनों को करनी पड़ी मशक्कत
वहीं तंग गलियों में आग बुझाने में फायर वाहनों को बहुत मशक्कत करनी पड़ी। आग लगने के बाद दीवारों को तोड़कर फायरकर्मी आग बुझाने के प्रयास करते रहे। तब जाकर बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया जा सका। कटनी में रहवाशी क्षेत्रों में कई ऐसे गोदाम बने हुए हैं। जिनमें हमेशा हादसे की आशंका बनी रहती है लेकिन इस संबंध में प्रशासन द्वारा कोई निर्णय नहीं लिए जा रहे हैं।