Indian orginil family returned 1 million doller lottery ticket:digi desk/BHN/ अमेरिका में भारतीय मूल के परिवार ने ईमानदारी की ऐसी मिसाल पेश की, जो आज के दौर में बहुत मुश्किल से दिखता है। इस परिवार ने एक अमेरिकी महिला को 1 मिलियन डॉलर का लॉटरी टिकट वापस कर दिया, जिसे वो बेकार समझकर कूड़े में फेंक कर चली गई थी। इस टिकट ने महिला को रातोंरात 7.30 करोड़ रुपये का मालिक बना दिया।
दरअसल, अमेरिका के मेसाच्युसेट्स में ली रोज फिएगा (Lea Rose Fiega) नाम की अमेरिकी महिला ने मार्च, 2021 में लकी स्टॉप नाम के दुकान से लॉटरी का एक टिकट खरीदा था। यह दुकान भारतीय मूल के एक परिवार की है। ली रोज अक्सर इस दुकान से लॉटरी टिकट खरीदती थी। इसी दौरान फिएगा ने इस दुकान से लॉटरी का टिकट खरीदी और जल्दबाजी में टिकट का नंबर खुरचा, और बिना सारे नंबर चेक किये इस टिकट को बेकार पड़े लॉटरी टिकटों के बीच फेंक दिया। उस जगह ये टिकट 10 दिनों तक यूं ही पड़ा रहा।
इन बेकार टिकटों को समेटने के दौरान दुकान के मालिक के बेटे अभी शाह की नजर इस आधे खुरचे टिकट पर गई। अभि शाह ने कहा कि एक शाम मैं बेकार पड़े टिकटों को देख रहा था और मैंने देखा कि ली रोज फिएगा ने ठीक से नंबर को खुरचा नहीं है। मैंने नंबर को खुरचा और देखा कि उसमें दस लाख डॉलर यानी 7.30 लाख करोड़ रुपये का इनाम है। अभि ने कहा, इस टिकट को देखने के बाद मुझे लगा कि मैं रातोंरात करोड़पति बन गया। लेकिन जब उसने ये बात अपने परिवार को बताई, तो उन्होंने टिकट वापस करने का फैसला किया।
यह टिकट अभि शाह की मां अरुणा शाह ने बेचा था। परिवार के सभी लोग जानते थे कि ली रोज फिएगा ने इसे खरीदा था, जो उनकी रेगुलर कस्टमर थी। दुकान के मालिक मुनीश शाह ने कहा कि टिकट वापस करने का निर्णय आसान नहीं था। हम दो रात सोए नहीं। लेकिन अभि शाह ने भारत में अपनी दादी को फोन किया तो दादी ने कहा कि टिकट वापस कर दो, हमें वह पैसा नहीं चाहिए। इसके बाद परिवार ने टिकट वापस करने का फैसला किया। जब फिएगा को बुलाकर उन्होंने उसे वो टिकट थमाया और लॉटरी निकलने की बात बताई, तो उसे एकबारगी तो विश्वास ही नहीं हुआ। उसने कहा कि मैं रोई और उन्हें गले से लगाया। अब वो 7.30 करोड़ रुपये की मालकिन बन गई है। वहीं, भारतीय मूल के परिवार की इस ईमानदारी के लिए उनकी खूब प्रशंसा हो रही है, और पूरे इलाके में चर्चा हो रही है।