कटनी, भास्कर हिंदी न्यूज़/ कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन व्यापारियों और नागरिकों को भारी पड़ रहा है। जिला प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए पूरे जिले में कर्फ्यू के उल्लंघन पर कार्रवाई की है। इसके साथ ही जुर्माने की राशि भी वसूली गई है।
जिले में कोविड-19 के संक्रमण से बचाव को देखते हुए कोरोना कर्फ्यू 31 मई की सुबह 6 बजे तक प्रभावशील किया गया है। इस संबंध में कलेक्टर व जिला मजिस्ट्रेट प्रियंक मिश्रा द्वारा जारी प्रतिबंधात्मक आदेश के तहत विभिन्न गतिविधियों के संचालन को प्रतिबंधित किया गया है। वहीं आदेश के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई के निर्देश भी प्रशासनिक अमले को दिए गए हैं। इन्ही निर्देशों के परिपालन में विभिन्न स्थलों पर निर्देशों के उल्लंघन पाए जाने पर दलों द्वारा संबंधितों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है।
माधवनगर क्षेत्र में आर्शीवाद ट्रेडिंग पर 5 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। ओम अनाज भंडार, शोभना मिल्क सेंटर पर कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर 5-5 हजार रुपये अर्थदंड अधिरोपित किया गया। वहीं असाटी ऑटो मोबाइल दुकान पर 2 हजार रुपये की पेनाल्टी लगाई गई।
इस प्रकार बिलहरी में बेवजह घूमने वालों पर चालानी कार्रवाई की गई। कन्हवारा में बैंक का पोस्टर लगाकर फोटो का काम करने वाले के खिलाफ 1 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। ग्राम पंचायत कटंगीकला में लॉकडाउन का उल्लंघन करना दो प्रतिष्ठानों पर भारी पड़ा। मुकेश जनरल स्टोर और राधे राधे पान भंडार पर धारा 188 के तहत कार्रवाई की गई। बिलहरी में दीप साइकल स्टोर पर 1 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया।
ग्राम पंचायत सलैया में बबलू राय की होटल और खान जनरल स्टोर पर जुर्माना किया गया। मित्रा मोबाइल कन्हवारा पर 1 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। वहीं बम लहरी किराना राइस मिल पर 2 हजार रुपये की पेनाल्टी लगाई गई। तोमर वॉच कन्हवारा पर धारा 188 के तहत प्रकरण दर्ज कराया गया। वहीं सुहाने किराना स्टोर पर 5 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। बाकल में दो दुकानों पर कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर 1-1 हजार रुपये की पेनाल्टी लगाई गई। बहोरीबंद के कुंआ में बेवजह घूमने वालों पर भी चालानी कार्रवाई की गई। बड़वारा में टेलर की दुकान खुली पाए जाने पर 2 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। वहीं बड़वारा में ज्योति किराना स्टोर पर भी 3 हजार रुपये की चालानी कार्यवाही की गई।