सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ दीनदयाल अन्त्योदय रसोई योजना अंतर्गत हितग्राहियों को 5 रूपए प्रति थाली के मान से पका हुआ भोजन वितरण हेतु खाद्यान्न (गेहूं, चावल) का आवंटन माह मई 2021 के लिये जारी किया गया है। जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि योजनांतर्गत गेहूँ एवं चावल का प्रदाय रूपये 1 रूपए प्रति किग्रा. की दर से किया जायेगा। प्रदाय किये जाने वाले गेहूँ एवं चावल के गुणवत्ता की जांच उपरांत एफ.ए.क्यू. गुणवत्ता का ही खाद्यान्न प्रदाय किया जायेगा। गेहूँ एवं चावल का प्रदाय म.प्र. स्टेट सिविल सप्लाईज कॉर्पो0 के प्रदाय केन्द्र से संबंधित नगरीय निकाय द्वारा महिला उद्योग सहकारी समिति वार्ड क्रमांक-41 को 50 क्वि. गेहूं तथा 33 क्वि. चावल का आवंटन प्रदाय किया गया है।
छात्रावास योजना एवं कल्याणकारी संस्था को माह अप्रैल का खाद्यान्न आवंटित
जिले में संचालित कल्याणकारी संस्था एवं छात्रावास के अंतःवासियों को माह मई 2021 का खाद्यान्न (गेहूँ एवं चावल) आवंटित किया गया है। आवंटन केवल विभाग द्वारा स्वीकृत संस्थाओं की उचित मूल्य दुकानों से मैप की हुई दुकानो के लिये जिले की 109 संस्थाओं के 5633 अंतःवासियों को दुकानवार एवं संस्थावर जारी किया गया है।
जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि खाद्यान्न आवंटन (गेहूँ, चावल) जिले की संस्था एवं छात्रावासो में रह रहे अंतःवासियों को 15 किलोग्राम (गेहूँ 12 किग्रा. एवं चावल 3 किग्रा.) प्रति सदस्य के मान से जारी आवंटन दुकानवार, संस्थावार पोर्टल पर वेलफेयर अन्तर्गत पब्लिक डोमेन पर उपलब्ध है। खाद्यान्न आवंटन के लिये निर्देश दिये गये हैं कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के अंतःवासियों को एक रूपये प्रति किलोग्राम एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के हितग्राहियों को बीपीएल दर पर गेहूं एवं चावल का वितरण किया जाये। सभी प्रबंधक एवं विक्रेता पीओएस मशीन के माध्यम से आवंटित खाद्यान्न का वितरण करेंगे।