कोविड वैक्सीनेशन के लिए किया जन-जागरूकता कार्यक्रम
सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ आरम्भ युवाओं की एक नई सोच समिति सतना के द्वारा लगातार कोरोना महामारी काल में जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कोविड-19 वैक्सीनेशन के प्रति जन-जागरूकता कार्यक्रम किए जा रहे हैं। संस्था के सदस्यों द्वारा कई गरीब जरूरतमंद बस्तियों में रहने वाले ऐसे लोग जिनके पास एंड्रॉयड मोबाइल नहीं है और वह पढ़े-लिखे भी नहीं है। जिससे वह वैक्सीनेशन के लिए अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कर पा रहे हैं, समिति के सदस्यों द्वारा उनके घर-घर पहुंच कर उन्हें रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के बारे में बताया गया एवं उनका कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिये रजिस्ट्रेशन किया गया।
मैं हूं कोरोना वॉलेंटियर अभियान के तहत सदस्यों ने घर-घर पहुंचकर वैक्सीनेशन के लिए लोगो को कोविड महामारी से बचाव के लिये टीकाकरण के प्रति जागरूक किया एवं रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के बारे में सभी को समझाइश दी। समिति के अध्यक्ष अंकित शर्मा ने बताया कि कुछ ऐसे लोग जिनके पास स्मार्टफोन नहीं है और टीकाकरण के लिये अपना रजिस्ट्रेन भी नही कर पा रहे हैं, संस्था द्वारा ऐसे लोगों के बीच में जाकर उनकी मदद की जा रही है।
सदस्यों के द्वारा उनका रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है एवं उन्हें वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। कोरोना वॉलेंटियर अंकित शर्मा, सूर्य प्रकाश गुप्ता, राहुल दहिया, रवेंद्र सिंह परिहार, शिवेंद्र चतुर्वेदी, मुकेश सोनी एवं अन्य सदस्य शहर की बस्तियों में पहुंचकर 18 प्लस आयु के गरीब लोगों के अपने एंड्रायड फोन से रजिस्ट्रेशन कर उन्हें टीकाकरण में मदद कर रहें हैं।