जिले में थम नहीं रहा अवैध शराब का कारोबार, कोरोना कर्फ्यू का फायदा उठा रहे शराब माफिया
सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ एक ओर जिले में कोरोना कर्फ्यू लागू है और लोगों को कई जरूरी समान तक नहीं मिल पा रहा है लेकिन नशे के आदी लोगों को शराब और अन्य नशीले पदार्थ आसानी से उपलब्ध हो रहे हैं। यह हाल पूरे जिले का है। ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहरी क्षेत्र में भी इन दिनों इतनी मात्रा में शराब खप रही है जितनी आम दिनों में नहीं खपती। शराब माफिया इन दिनों तीन गुना अधिक दाम में अवैध रूप से शराब बेच कर मुनाफा कमा रहे हैं। कई अपराधी रातों रात लाखों की शराब बेचकर लखपति बन रहे हैं। कुछ ऐसे ही लाखों रुपये की शराब ट्रैक्टर में भरकर ले जाते समय पुलिस ने जब्त कर ली है। जिले के अमरपाटन थाना पुलिस ने शनिवार को कार्रवाई कर अवैध रूप से बेचने ले जाई जा रही 69 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
किसान बनकर राजस्थान से कर रहे थे तस्करी
तीन गुना दाम में बिक रही शराब
जिले में लाकडाउन का फायदा उठाकर तीन से चार गुना अधिक दाम में शराब का अवैध व्यापार चल रहा है। इसकी जानकारी पुलिस को भी है लेकिन छोटे लोगों पर कार्रवाई कर बड़े दलालों तक पुलिस हाथ नहीं डाल रही है। जानकारी अनुसार शहर के बड़े शराब कारोबारी ही इस अवैध धंधे में लिप्त बताए जा रहे हैं जो अपराधियों को संरक्षण प्रदान कर उनसे शराब बिक्री कराकर मोटा कमीशन ले रहे हैं। इन दिनों जिले में 600 रुपये में बिकने वाली अंग्रेजी शराब की बोतल 12 से 15 सौ रुपये में बिक रही है। जबकि इसकी आड़ में कुछ दलाल मिलावटी और नकली शराब भी बेचकर मुनाफा कमा रहे हैं। सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश की शराब जिले में तीन गुने दाम में खप रही है।