पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह के निर्देश पर सक्रिय हुई पुलिस
तेंदूपत्ता तोड़ने के ठेके के मद्देनजर मजदूरों की सुरक्षा के लिए किया गया जागरूक
सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जंगलों में तेंदूपत्ता तोड़ने के लिए जल्द ही ठेका होने वाले हैं। लेकिन चित्रकूट में इसे लेकर मजदूरों में डकैतों और बदमाशों का भय रहता है जिससे तेंदूपत्ता संग्रहण में भी परेशानी जाती है। इसे देखते हुए शुक्रवार को एक बार फिर चित्रकूट की नयागांव पुलिस ने पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह के निर्देश पर जंगल और पहाड़ों में सर्चिंग अभियान चलाया और ग्रामीणों व मजदूरों में भय दूर करने जागरूक किया गया।
थाना प्रभारी नयागांव चित्रकूट संतोष तिवारी के द्वारा थाना बल को लेकर शुक्रवार को हाथी घाट, पंच प्रयाग, सती अनुसुइया धमका तथा बटोही गांव का भ्रमण किया गया। इस दौरान वहां के पंच सरपंच से मुलाकात की गई और पहाड़ों और जंगलों की तथा बदमाशों के मूवमेंट के संबंध में चर्चा की गई। जंगलों में सर्चिंग अभियान चलाते हुए स्थानीय निवासियों को जागरूकता लाने और किसी भी संदिग्ध गतिविधियों के बारे में तत्काल सूचना देने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान उन्हें विश्वास में लिया गया और भयमुक्त होने कहा गया क्योंकि कुछ समय पश्चात जंगलों में तेंदूपत्ता तोड़ने के ठेके होने वाले हैं। पुलिस ने बताया कि मजदूरों के अंदर सुरक्षा का भाव बना रहे इसके तहत जंगल-जंगल तथा गांव में यह जागरूकता अभियान निरंतर जारी रहेगा।
कोरोना संकट में वारदातों का भी अंदेशा
चित्रकूट के जंगलों और डकैत संभावित क्षेत्रों में पुलिस द्वारा इसलिए भी सर्चिंग अभियान व काम्बिंग एक बार फिर शुरु किया गया है ताकि डकैतों और बदमाशों में भय बना रहे और वे किसी वारदात को अंजाम ना दें। वहीं जानकारी यह भी है कि कोरोना काल में जब हर जगह लाकडाउन की स्थिति है तो इस वक्त डकैत किसी बड़ी वारदात को अंजाम देकर अपनी जरूरत को पूरा कर सकते हैं। इसे देखते हुए पुलिस अलर्ट हो गई है। इसी तरह उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश दोनों क्षेत्रों की पुलिस अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर रही है।
दस्यू गैंग पर जारी है कार्रवाई
बीते दो माह पूर्व जहां दस्यू गैंग के सदस्यों को उत्तर प्रदेश की मारकुंडी पुलिस ने कार्रवाई कर पकड़ लिया था वहीं जिले में भी इसे लेकर बवाल मचा था। मनरेगा में मजदूरी करने वाले दस्यू गैंग गौरी यादव के रिश्तेदार को यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर में मार गिराया था जिसके बाद चित्रकूट विधायक ने भी इसे फर्जी एनकाउंटर करार दिया था और जांच की मांग की थी। इसी एनकाउंटर के बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि बदला लेने के लिए दस्यू गैंग बड़ी वारदात को अंजाम दे सकता है। इसे देखते हुए अब पुलिस द्वारा सर्चिंग की जा रही है।