Mad ashik played a bloody game:digi desk/BHN/जबलपुर/ युवती द्वारा विवाह करने से इनकार करने से नाराज सिरफिरे आशिक ने पनागर के बघौड़ा गांव में जमकर तांडव मचाया। कार, मोटरसाइकिल और मोपेड पर सवार आधा दर्जन से ज्यादा बदमाशों को साथ लेकर वो युवती के घर पहुँचा और उसके भाई पर चाकू से हमला कर दिया। बीच बचाव की कोशिश पर युवती के पड़ोसी की चाकू से हमला कर हत्या कर दी।
पनागर पुलिस ने बताया कि बघौड़ा निवासी युवती से जबलपुर निवासी अनुज पटेल शादी करना चाहता था। परंतु अनुज का चाल-चलन युवती को पसंद नहीं था इसलिए उसने विवाह करने से इनकार कर दिया था। युवती का शादी से इनकार करना अनुज को नागवार गुजरा और वो पूरे परिवार को सबक सिखाने की योजना बनाने लगा। मंगलवार रात करीब 9:30 बजे अनुज पटेल और बिल्ला साथी बदमाशों बेटू पांडे, राज ठाकुर, राजेश बंगाली, रूपेश पटेल, अनीश सेन, कृष्णा सतनामी, कुणाल रैकवार को साथ लेकर कार, मोपेड और मोटरसाइकिल से युवती के घर पहुँचा।
युवती के भाई से वो गाली गलौज करने लगा। अनुज और उसके साथी युवती के भाई और पूरे परिवार की जान लेने पर आमादा हो रहे थे। युवती का भाई एक पेट्रोल पंप में काम करता है। बदमाशों का तांडव देखकर उसके पड़ोस में रहने वाले कुंजीलाल पाठक वहां पहुँचे और बीच बचाव की कोशिश करने लगे।
हस्तक्षेप से नाराज अनुज पटेल व बेटू ने उनके पेट चाकू पेट व सीने में चाकू घोंप दी। चाकू के चार पांच गंभीर घाव लगने के कारण कुंजीलाल मौके पर ही गिर पड़े। जिसके बाद आता था कि बदमाशों ने युवती के भाई पर भी चाकू से जानलेवा हमला कर दिया पेट में चाकू घुसते ही विवेक भी मौके पर गिर पड़ा।
ग्रामीणों ने बचाई जान
अनुज पटेल और उसके साथियों की गुंडागर्दी देख ग्रामीण एकजुट हुए। आता था कि बदमाश उसके पूरे परिवार की हत्या करने का मन बना चुके थे इसी बीच बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां पहुंचे। ग्रामीणों ने विवेक और कुंजीलाल को बचाने की कोशिश की और हमलावरों की तरफ झपट पड़े। एक साथ बड़ी संख्या में ग्रामीणों को देखकर सभी आरोपित चाकू और अन्य औजार चमकाते हुए अपने-अपने वाहनों से भाग गए। ग्रामीणों ने घायल कुंजीलाल और युवती के भाई को अस्पताल पहुंचाया। मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचने से पहले कुंजीलाल ने दम तोड़ दिया। भाई की हालत गंभीर बताई जा रही है जिससे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।