Thursday , November 28 2024
Breaking News

कर्फ्यू में बेटे की शादी करने वाले एसआइ और समधी पर केस, थाने से छुट्टी

Case on si and samadhi marrying son in curfew leave from police:digi desk/BHN/ इंदौर एरोड्रम थाना के एसआइ (कार्यवाहक) राजेश गौड़ को जनता कर्फ्यू के दौरान बेटे आकाश की शादी करना भारी पड़ गया। एरोड्रम थाना पुलिस ने बुधवार सुबह एसआइ और उनके समधी पर धारा 188 के तहत केस दर्ज कर लिया। डीआइजी मनीष कपूरिया ने एसआइ को थाना से हटाकर लाइन अटैच कर दिया है।

टीआइ राहुल शर्मा के मुताबिक एसआइ एरोड्रम थाना में ही पदस्थ है और शिक्षक नगर में रहते हैं। सोमवार को उनके बेटे आकाश की शादी थी। एसआइ ने कालोनी में खाली जगह पर समारोह आयोजित किया। ऐसा समाचार पत्रों और इंटरनेट मीडिया के माध्मय से जानकारी मिली थी। बुधवार सुबह अफसरों ने कार्रवाई के आदेश दे दिए। एसआइ को लाइन अटैच किया और केस भी दर्ज करवाया। मामले में एसआइ के समधी (वधू पक्ष) को भी आरोपित बनाया है।

पुलिसकर्मी भी पहुंचे, शारीरिक दूरी भूले

जानकारी मिली है कि आकाश की शादी में एरोड्रम थाना के कईं पुलिसकर्मी भी पहुंचे थे। इस दौरान जमकर नाच-गाना हुआ और लोगों ने शारीरिक दूरी का पालन भी नहीं किया। महामारी के दौरान इस तरह की लापरवाही दूसरों के लिए जानलेवा साबित हो सकती है।

टीआइ को झूठ बोलकर की शादी

टीआइ राहुल शर्मा के मुताबिक एसआइ राजेश गौड़ के बेटे आकाश की शादी है, यह उन्हें पता था। उन्होंने समारोह आयोजित करने से मना कर दिया था। लेकिन एसआइ ने टेंट-शामियाना लगा लिए और धूमधाम से विवाह समारोह आयोजित किया। राजेश पिछले महीने ही पदोन्नत होकर एसआइ बने हैं।

About rishi pandit

Check Also

कलेक्टर सिंह के निर्देश पर अग्रसेन ट्रेडिंग कंपनी के खिलाफ की गई पुलिस कार्यवाही

कलेक्टर सिंह के निर्देश पर अग्रसेन ट्रेडिंग कंपनी के खिलाफ की गई पुलिस कार्यवाही डीएपी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *