Covishield vaccine:digi desk/BHN/ अब एक्सपर्ट ने भी माना है कि कोवीशिल्ड वैक्सीन (Covishield vaccine ) की दूसरी डोज लेने में जितना ज्यादा अंतर होगा, इसका फायदा भी उतना ही ज्यादा होगा। हाल ही में कोविशील्ड के दूसरे डोज के समय को 4 से 8 हफ्तों से बढ़ाकर 12 से16 हफ्ते कर दिया गया है। सरकार का दावा है इससे लोगों का इम्यून सिस्टम और ज्यादा मजबूत होगा और कोरोना का खतरा भी उतना ही कम होगा। लेकिन कई लोग इस फैसले की आलोचना कर रहे थे, और सरकार के इस कदम के पीछे वैक्सीन की कमी को मुख्य वजह बता रहे थे।
इस मामले पर अब वैक्सीन के को-डेवलपर और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के वैक्सीन ग्रुप के हेड एंड्रयू पोलार्ड का कमेंट आया है। उन्होंने साफ कहा है कि वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बीच, जितना ज्यादा गैप होगा, लोगों को उतना ही ज्यादा फायदा होगा। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बीच में लंबा गैप रहने से शरीर का इम्यून सिस्टम ज्यादा बेहतर होगा। उन्होंने कहा कि वैसे तो 3 महीने के गैप में वैक्सीन की दूसरी डोज लेने से भी लोगों को काफी फायदा होगा, लेकिन अगर 4 महीने का इंतजार किया जाए, तो और ज्यादा बेहतर नतीजे मिलेंगे।
एंड्रयू पोलार्ड का ये बयान ऐसे समय में सामने आया है, जब हाल ही में देश में वैक्सीन की दूसरी डोज लेने के लिए समय बढ़ाने के फैसले पर सवाल उठाये जा रहे हैं। कई लोग इसका ये कहकर विरोध कर रहे हैं कि वैक्सीन की कमी के चलते सरकार ने ये कदम उठाया है। हालांकि एक्सपर्ट के दावे इन आरोपों को गलत साबित कर रहे हैं। सरकार ने वैसे भी कहा है साल के अंत तक हमारे पास 200 करोड़ से भी ज्यादा वैक्सीन की डोज होगी, और तब वैक्सीन की कमी जैसी कोई समस्या नहीं रहेगी।