एसडीएम के निर्देश पर हुई कार्रवाई, खरीदी केंद्र में सोमवार को किसानों पर किया था हमला
सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले के कोठी गेहूं खरीदी केंद्र में अपना गेहूं बेचने गए किसानों को गल्ला व्यापारी ने सोमवार को जमकर मारपीट की थी और किसानों पर पल्लेदारों से हमला करवा दिया था। किसानों द्वारा गल्ला व्यापारी का गेहूं खरीदने को लेकर विरोध किया जा रहा था जिसके कारण यह विवाद हुआ। पूरे मामले में आरोपित व्यापारी राकेश गुप्ता के खिलाफ पुलिस ने मामला भी दर्ज कर लिया था। जिसके बाद मंगलवार को एसडीएम दिव्यांक सिंह के निर्देश पर मेसर्स राकेश ट्रेडर्स सतना रोड के यहां राजस्व व पुलिस दल ने दबिश दी। जहां भारी मात्रा में गेहूं का स्टाक मिला। बताया जा रहा है कि जिस दौरान जांच दल ने दबिश दी तो ट्रेडर्स संचालक द्वारा महिलाओं को आगे कर दिया गया और सरकारी अमले को रोकने का प्रयास किया गया। पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने राकेश ट्रेडर्स को सील कर दिया है।
200 बोरी गेहूं खरीदी केंद्र से जब्त
इसी तरह कोठी खरीदी केंद्र में जहां सोमवार को किसानों पर हमला हुआ था वहां तहसीलदार शैलेंद्र बिहारी शर्मा ने छापामार कार्रवाई की जहां 200 बोरी गेहूं व्यापारियों का मिला जिसे प्रशासन ने जब्त कर लिया है।
इसलिए हुआ था विवाद
ज्ञात हो कि कोटी के गेहूं खरीदी केंद्र में सोमवार को कोठी के गेहूं खरीदी केंद्र में गेहूं की खरीदी चल रही थी। इस दौरान गांव-गांव से अपनी फसल लेकर बिक्री के लिए किसान जब पहुंचे तो वहां पहले से ही कई गल्ला व्यापारियों की गाड़ी लगी थीं। किसानों का आरोप है कि गल्ला व्यापारी किसानों के नाम पर अपना गेहूं खरीदी केंद्र में बेच रहे हैं। इसका उन्होंने विरोध किया और उनकी गाड़ियों को रोक लिया। जैसे ही किसानों ने व्यापारियों की गाड़ी रोकी तो एक व्यापारी ने 10 से 15 लोगों व अपने पल्लेदारों को बुलवा लिया और किसानों की जमकर पिटाई करवा दी। इसी दौरान बीच-बचाव में पहुंचे अन्य किसानों के साथ भी मारा-पीटी की गई। जिसमें तीन किसान घायल हो गए थे। जबकि कुछ अन्य को भी मामूली चोटें आई थीं। पूरे मामले में गल्ला व्यापारी राकेश गुप्ता का नाम सामने आया था जिसके खिलाफ पुलिस ने मामला भी दर्ज किया था।