दो दिन और मौसम खराब रहने की चेतावनी
सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ सोमवार रात से मंगलवार सुबह तक जारी रही शहर में बारिश ने एक बार फिर नगर निगम की पोल खोलकर रख दी है। सफाई कार्य को बारिश पूर्व पूरा कर लेने के निर्देश जहां बीते माह निगमायुक्त ने नगर निगम के अमले को दिए थे लेकिन ताउते तूफान के असर से शहर में हो रही बारिश ने सफाई व्यवस्था की पोल खोल दी। रात भर हुई बारिश से स्थिति यह बनी की जगह-जगह जल का जमाव हो गया और नालियां चोक हो गईं। लोगों के घरों में पानी भर गया और कॉलोनियां जलमग्न दिखाई देने लगीं। लोगों को अपने घरों में रात भर बैठकर पानी बाहर निकालना पड़ा। बारिश के मौसम के पूर्व ही यह स्थिति बनी है जिसके कारण अब लोग नगर निगम की कार्यप्रणाली को कोस रहे हैं।
सड़कों पर बहा कीचड़
बारिश के दौरान जिला मुख्यालय के कुछ इलाकों में घुटने भर पानी जमा हो गया तो जाम पड़ी पानी निकासी नालियों के चलते नाली का पानी सड़क में बहने से सड़क पर कीचड़ ही कीचड़ आ गया। जिससे लोगों को निकलने में काफी परेशानी हुई। बारिश से नगर की सड़कों की सूरत बदल गई है। जगह-जगह सड़कों पर पानी भर गया है, जिसके चलते राहगीरों की मुश्किलें बढ़ गई है। नगर के बस स्टैंड, स्टेशन रोड़, अंधेरी पुलिया, पन्नाा रोड़, प्रेम नगर, सिविल लाइन, सेमरिया चौक, विंध्य चेम्बर ऑफ कामर्स रोड, व्यंकट क्रमांक 2 स्कूल के सामने की सड़कों में पानी तालाब की तरह भरा रहा। पूरी सड़क कीचड़ से सराबोर हो गई हैं।मूसलाधार बारिश होने से सभी प्रमुख मार्गों के साथ ही आधा दर्जन रिहायशी इलाके जलमग्न हो गए।
24 घंटे में डेढ़ इंच बारिश
सतना जिले में सोमवार रात से मंगलवार शाम तक 24 घंटे के दौरान 36.2 मिलीमीटर लगभग डेढ़ इंच बारिश दर्ज की गई। वहीं तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार का अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने अगले दो से तीन दिन इसी प्रकार मौसम जिले में बने रहने की संभावना जताई है। बताया जा रहा है कि ताउते तूफान के ठंडे पड़ने के बाद स्थिति सामान्य होगी।