आवारा घूम रहे लोगों को बीच चौराहे में खड़ा कर 25, 25 उठक बैठक लगवाई
सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में कोरोना संक्रमण के मामलों में जरूर कुछ कमी देखी जा रही है लेकिन यह सब हुआ है कोरोना कर्फ्यू के असर से। प्रशासन द्वारा लोगों को कोरोना कर्फ्यू का पालन करने लाख अपील की जा रही हैं लेकिन फिर भी कुछ लोग ऐसे हैं जो मानने तैयार नहीं हैं। मंगलवार को रामनगर में युवकों को बिना वजह सड़कों में घूमना भारी पड़ गया।
उन्हें जब एसडीएम ने देखा तो बीच चौराहे खड़ा कर उठक बैठक करवाई। यही नहीं युवकों को मेंढक कूद की सजा सुनाई गई। एसडीएम के आदेश के बाद कोरोना कर्फ्यू का पालन करने की शपथ लेते हुए युवकों को 30 मीटर तक मेंढक बनकर कुदवाया गया। बताया जा रहा है कि बार-बार कहने पर भी युवक नहीं मान रहे हैं। जिसके कारण पुलिस और प्रशासन अब बीच सड़को पर उठक बैठक कराने को मजबूर हो रहा। रामनगर कस्बे में कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने के लिए प्रशासन सख्त हो गया है और बेवजह घूम कर तफरी करने वालों को एसडीएम ने सबक सिखाया जा रहा है।