सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अशोक अवधिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार 19 मई को जिले के विभिन्न विकासखंडो के 13 केन्द्रों में 18 से 44 वर्ष आयुवर्ग के लोंगो का कोविड टीकाकरण किया जायेगा। जिसके अनुसार शासकीय उच्चतर व्यंकट विद्यालय सतना व्यकंट क्रमांक-1, शासकीय उच्चतर व्यंकट विद्यालय सतना व्यकंट क्रमांक-2, शासकीय माध्यमिक शाला खूंथी, उत्कृष्ट उच्चतर विद्यालय अमरपाटन, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मैहर, बीआरसी ऑफिस नागौद, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय रामपुर, जनपद पंचायत भवन सोहावल, शासकीय गांधी स्कूल उचेहरा, ग्राम पंचायत मझगवां, कन्या धवारी हायर सेंकेंडरी विद्यालय सतना, शासकीय बालक हायर सेकेंडरी स्कूल कोठी एवं शासकीय बालिका हायर सेकेंडरी स्कूल रामनगर में टीकाकरण किया जायेगा।
ब्लॉक, नगरीय और ग्राम स्तरीय संकट प्रबंधन समितियों से संवाद
ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये गठित ग्राम स्तरीय, वार्ड स्तरीय और ब्लॉक स्तरीय संकट प्रबंधन समितियों की सक्रियता एवं प्रोत्साहन के लिये सांसद गणेश सिंह 19 से 24 मई तक ब्लॉक मुख्यालयों का भ्रमण कर संवाद करेंगे। निर्धारित कार्यक्रमानुसार 19 मई को चित्रकूट, मझगवां, जैतवारा, बिरसिंहपुर, 20 मई को कोठी, नागौद, उचेहरा, सोहावल, 21 मई को मैहर, रामनगर, अमरपाटन, 22 मई को नगर निगम सतना के 8 क्लस्टर एवं 24 मई को रामपुर बघेलान, सतना, कोटर का भ्रमण कर संकट प्रबंधन समितियों से सांसद संवाद करेंगे।