“मै कोरोना वालेंटियर अभियान”
सतना जिले में 1100 कोरोना वालेंटियर की टीम ग्रामों और वार्डो में जाकर जन-जन को करेंगी जागरूक
सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ देश में कोरोना का संक्रमण उफान पर है, मध्यप्रदेश के साथ सतना जिला भी इससे प्रभाव से बच नहीं सका है। संक्रमण की गति को देखते हुये जिला प्रशासन के नेतृत्व में सभी विभागों के साथ स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम लोगों के जीवनरक्षा के लिये चौबीसो घंटे कार्य कर रही है। वहीं जिले में जिला प्रशासन द्वारा लगाये गये कोरोना कर्फ्यू के कारण शारीरिक दूरी बनानें हेतु पुलिस प्रशासन की टीम लगातार कार्यरत है। सतना कलेक्टर अजय कटेसरिया के निर्देशन में वैक्सीनेशन का कार्य पूरे जिले पर चल रहा है। वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के आह्वान पर शासन के साथ समाज को वालेंटियर के रूप में जोड़ने के लिये म.प्र. जन अभियान परिषद के द्वारा प्रदेश के सभी जिलो में ‘‘मैं कोरोना वालेंटियर अभियान’’ चलाया जा रहा हैं। जिससे शासन के साथ समाज की सक्रिय भागीदारी से कोरोना को समाप्त किया जा सके।
जिला सतना में कलेक्टर अजय कटेसरिया के मागदर्शन में जिला समन्वयक म.प्र. जन अभियान परिषद डॉ. राजेश तिवारी के समन्वय में जिले भर में पंजीकृत 3000 वालेंटियरों में से 1100 वालेंटियरों को नगरीय एवं ग्रामीण स्तर पर सक्रिय करके इस अभियान की विभिन्न गतिविधियों में स्वयंसेवकों के रूप में जोड़ा गया है। स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से आज सतना जिले के युवा वालेंटियरों नें आज भविष्य की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुये रोचक पहल की। सतना जिले के उत्साही नवयुवक वालेंटियरों द्वारा व्यंकट क्रमांक 2 विद्यालय परिसर में एकत्रित होकर सामूहिक रूप से रक्तदान किया गया। रक्तदान करते हुये सभी युवा कोरोना वालेंटियरों नें अपनें अनुभव साझा करते हुये बताया कि वर्तमान दौर जब हमारा पूरा जिला कोरोना के संकट से जूझ रहा है, जिला प्रशासन द्वारा 18 वर्ष के उपर के युवाओं को कोरोना से बचाव के लिये वैक्सीनेशन का कार्य प्रारंभ कर दिया है। ऐसे में हम सभी युवाओं की चिंता थी विभिन्न रोगों से पीड़ित रोगियों खासकर वो महिलाये जिनकी डिलेवरी होती है, उन्हें रक्त की जरूर पड़ती है।
रक्त देनें का कार्य अधिकांशतः युवा ही करते हैं लेकिन वैक्सीनेशन के बाद रक्तदान नहीं किया जा सकता है। इस बात को ध्यान में रखते हुये हम सभी युवा कोरोना वालेंटियरों नें यह निर्णय लिया कि हम वैक्सीनेशन के पहले स्वेच्छा से स्वयं रक्तदान करेंगे। उसके बाद अपनें अन्य युवा साथियों के साथ समाज में जन-जागरण करते हुये सभी से आग्रह करेंगे की वैक्सीनेशन करानें के पूर्व सभी युवा रक्तदान अवश्य करें। जिससे उनके दिये गये रक्त से अन्य रोगियों खासकर दुर्घटना एवं डिलेवरी के समय आवश्यकता पड़नें पर रोगियों को रक्त की तत्काल व्यवस्था देकर उनकी जान बचायी जा सके। प्रमुख रूप से रक्तदान करनें वालों में आयुष असरानी, सिमरन असरानी, गौरव सिंह, वंश डागा, अर्पित केशरवानी, अमित सोनी, विनोद सावडा, अंशू मोटवानी, आदित्य दिखित, आयुष त्रिवेदी, चन्द्रकमल सिंह सहित अन्य युवा वालेंटियर सम्मलित रहे। रक्तदान शिविर को संचालित करानें में वालेंटियर हर्षदीप गौतम, आकाश कुमार तिवारी एवं उनके साथियो की महत्वपूर्ण भूमिका रही। आयोजित कार्यक्रम में विकासखण्ड समन्वयक विश्वनाथ रैदास एवं परामर्शदाता उपस्थित रहे।
सभी रक्तदान करनें वाले कोरोना वालंटियरों के कार्यो की प्रशंसा करते हुये कलेक्टर अजय कटेसरिया नें जिले के युवकों से रक्तदान जैसे अति आवश्यक सेवा कार्य में सहभागिता करनें की अपील की। साथ ही कोरोना के इस संकट में पीड़ितों की मदद एवं आमजन को जागरूक करनें का आह्वान किया। जिला समन्वयक डॉ राजेश तिवारी द्वारा बताया गया कि कलेक्टर श्री कटेसरिया द्वारा सभी ग्राम पंचायतों में क्राइसेस कमेटी बनानें के लिये निर्देश दिये गये हैं। इस ग्राम आपदा समिति में म.प्र. जन अभियान परिषद के सदस्य प्रस्फुटन समिति, नवांकुर समिति, बी.एस.डब्ल्यू छात्र या स्वयंसेवी संगठन अपनें अपनें ग्रामों या वार्डो में सचिव/सरंपंच या वार्ड पार्षद से सम्पर्क कर अपना नाम समिति में जुड़वाते हुये कोविड नियंत्रण में अपनी भागीदारी दे सकेगा।