MP Coronavirus Update:digi desk/BHN/ भोपाल/ प्रदेश में कोरोना की संक्रमण दर लगातार लगतार कम हो रही है। 10 दिन के भीतर संक्रमण दर नौ फीसद तक कम हो गई है। हालांकि, इसकी एक बड़ी वजह यह भी है कि आरटीपीसीआर जांच की तुलना में रैपिड किट से ज्यादा जांचें की जा रही हैं। सोमवार को प्रदेश भर में 69454 सैंपल की जंाच की गई। इसमें 5412 मरीज मिले हैं। यानी संक्रमण दर 7.79 फीसद रही। इनमें 40895 जांचें रैपिड किट से की गईं, जिसकी संक्रमण दर सिर्फ तीन फीसद रही।
देश के विभिन्न जिलों में सोमवार को 70 मरीजों की मौत हुई है। इनमें 25 जिले ऐसे हैं जहां एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है। वहीं चार जिलों में मरीजों की संख्या 10 से नीचे रही है। हालांकि, मौत के यह सरकारी आंकड़े हैं। हकीकत में इससे ज्यादा मौते हो रही हैं। विश्राम घाटों से आ रहे आंकड़े सरकारी संख्या से ज्यादा हैं।
जिले जहां सोमवार को 10 से कम मरीज मिले
- खंडवा–2
- अलीराजपुर–5
- झाबुआ –6
- अशोक नगर–9
प्रदेश में अब तक की कोरोना की स्थिति
- कुल संक्रमित-742718
- अब तक मौत – 7139
- अब तक स्वस्थ- 652612
- स्वस्थ होने की दर-88 फीसद
- सक्रिय मरीज -82967
- सक्रिय मरीजों में होम आइसोेलेशन में- 65 फीसद
इस तरह कम हो रहे मरीज और संक्रमण दर
दिन- जांच — संक्रमित — संक्रमण दर
- 17 मई –69454– 5412–7.79
- 16 मई –64741– 5921–9.1
- 15 मई –66511–7106 — 10.6
- 14 मई–68504–7571–11
- 13 मई–68351– 8087–11.8
- 12 मई–66206–8419–12.7
- 11 मई –64677– 8970–13.8
- 10 मई–68351– 8087–11.8
- 9 मई –66206– 9754–14.7
- 8 मई–65282– 11051–16.9