Share Market Today:digi desk/BHN/ देश में कोरोना की दूसरी लहर कमजोर पड़ चुकी है और इसका सकारात्मक असर शेयर बाजार पर देखने को मिला। मंगलवार को खुलते ही सेंसेक्स में जबरदस्त तेजी रही। करीब 500 अंकों की तेजी के साथ खुला सेंसेक्स 50 हजार के स्तर को पार कर गया। वहीं निफ्टी भी 15000 से ऊपर पहुंच गया। 10.00 बजे सेंसेक्स में 50,082.08 अंक के स्तर पर (501.35 अंक या +1.01% की तेजी) के साथ ट्रेडिंग हुई। वहीं NSE 15,084.45 के स्तर पर रहा। यहां 161.30 अंंक या +1.08% की तेजी रही। सबसे ज्यादा तेजी बैकिंग से जुड़े स्टाक्स में देखी गई है।
मंगलवार को सुबह 9.15 बजे सेंसेक्स 49,986 अंक पर खुला। इसमें सोमवार के बंद से करीब 500 अंक की तेजी देखी गई। 9.30 बजे के करीब इसमें और तेजी देखी गई और यह 50,183.20 अंक पर पहुंच गया। लगभग सभी बैंकों के शेयर 1.3 फीसद से 2.7 फीसद के बीच चढ़े हुए थे। Bharti Airtel के शेयर में गिरावट देखने को मिली।
विदेशी कंपनियों की भारतीय सहायकों के क्रेडिट कार्ड बिल पर लगेगा जीएसटी
अपीलेट अथॉरिटी फॉर एडवांस रूलिंग (एएएआर) की तमिलनाडु इकाई ने कहा है कि अगर कोई विदेशी कंपनी अपनी भारतीय सहायक शाखा के किसी कर्मचारी के क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान करती है, तो उस बिल पर 18 फीसद की दर से जीएसटी लगेगा। अथॉरिटी का कहना था कि कारोबारी खर्च के लिए मुहैया कराए गए क्रेडिट कार्ड और उस पर इस तरह का कोई भी भुगतान उस कर्मचारी को विदेशी कंपनी द्वारा दिया गया एडवांस और एक सेवा माना जाएगा, जिस सेवा पर 18 फीसद की दर से जीएसटी देय होगा।