Friday , November 29 2024
Breaking News

पूर्व मंत्री पर एफआइआर दर्ज होते ही मृतिका के बेटे ने कहा कार्रवाई नहीं चाहते हैं

Bhopal sucide case:digi desk/BHN/भोपाल/ शाहपुरा पुलिस ने सोमवार रात को पूर्व मंत्री उमंग सिंघार के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने की एफआईआर दर्ज कर ली थी। इसके बाद उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस तैयारी कर रही है, इसके िलए आला अधिकारियों के दिशा निर्देश का इंतजार कर रही है। इस दौरान मृतका के बेटे ने मांग की है कि वह किसी प्रकार की कार्रवाई उमंग सिंघार के खिलाफ नहीं चाहते हैं। पुलिस ने गलत केस दर्ज किया है, उन्होंने अपने बयानों में ऐसा कुछ नहीं कहा था। उनका कहना है कि उनकी मां की मौत पर अब राजनीति हो रही है। इसलिए वह शासन से मांग करते हैं कि पुलिस को यह एफआइआर निरस्त करना चाहिए। इधर, आला अधिकारियों का कहना है कि मामले में जांच साक्ष्यों के आधार मानकर उन पर केस दर्ज किया गया है। अब जो भी आगे की कार्रवाई होगी, वह कोर्ट में होगी।

ज्ञात है कि शाहपुर पुलिस अंबाला निवासी 39 साल की सोनिया भारद्वाज के खुदकुशी मामले में उनके पास से मिले सुसाइड नोट व उनके बेटे आर्यन और मां कुंती देवी के बयानों को दर्ज किया था। नौकरों के भी बयान दर्ज किए गए । इन साक्ष्यों को आधार मानकर पुलिस ने सोमवार रात में पूर्व मंत्री उमंग सिंघार के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने का केस दर्ज किया गया। इसके दूसरे दिन मंगलवार को मृतका सोनिया के बेटे आर्यन का ने एफआईआर निरस्त करने की मांग उठाई है। आर्यन ने पत्रकारों से बातचीत में क्या कहा- मैं कहना चाहता हू। एफआईआर वापस लेनी चाहिए बिना किसी सबूत के वापस लेना चाहिए। उन्होंने ऐसा कुछ भी बयानों में नहीं कहा था। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस ने गलत कार्रवाई की है। मेरी मां के बाद पूर्व मंत्री उनके पालक है। इस पूरे मामले में राजनीति हो रही है। उनका इस पूरे मामले में उनका कोई कसूर नहीं है। उनकी नानी भी ऐसा ही चाहती है। (जैसा मृतका सोनिया के बेटे आर्यन भारद्वाज ने बताया)

About rishi pandit

Check Also

MP: विधायक-सांसदों पर भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व की नजर, संगठन चुनाव में समर्थक या रिश्तेदारों की नहीं कर पाएंगे नियुक्ति

भाजपा संगठन चुनाव पर केंद्रीय नेतृत्व की विशेष नजरMP-MLA को नियुक्ति में हस्तक्षेप नहीं करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *