Saturday , October 5 2024
Breaking News

वैक्सीन बनाने वाली कंपनी के अपने ही 50 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, भारत बायोटेक पर उठे सवाल

50 employees of bharat biotech tested corona positive: digi desk/BHN/ देश में कोरोना की वैक्सीन बना रही कंपनी भारत बायोटेक के अपने ही 50 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कोवैक्सीन बना रही भारत बायोटेक की ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर सुचित्रा एल्ला ने ट्ववीट कर यह जानकारी दी। इस पर कई लोगों ने कंपनी और उनकी वैक्सीन पर सवाल उठाये हैं। वैसे सुचित्रा एल्ला की ये ट्वीट राज्य सरकारों द्वारा वैक्सीन मुहैया नहीं कराने जाने की शिकायतों के जवाब में थी। कोवैक्सीन की सप्लाई को लेकर कुछ राजनेताओं की ओर की गई टिप्पणियों का जिक्र करते हुए सुचित्रा ने ट्वीट किया, “कुछ राज्यों के हमारे इरादे को लेकर शिकायत करने से निराशा होती है। हमारे 50 एंप्लॉयी कोरोना होने के कारण छुट्टी पर हैं। इसके बावजूद हम आपके लिए लॉकडाउन की स्थिति में सप्ताह में सातों दिन और 24 घंटे काम कर रहे हैं।”

भारत बायोटेक के अपने ही एंप्लॉयीज के कोरोना पॉजिटिव होने को लेकर इंटरनेट पर कई लोगों ने सवाल खड़े किए हैं। कुछ लोगों का कहना है कि जब कंपनी खुद यह वैक्सीन बना रही है तो उसने अपने कर्मचारियों को यह क्यों नहीं लगवाई। कुछ ने कोवैक्सीन के असरदार होने पर भी सवाल उठाये हैं। उनके मुताबिक कंपनी के कर्मचारियों को खुद अपने प्रोडक्ट पर भरोसा नहीं। आपको बता दें कि कोवैक्सीन को इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के साथ मिलकर डेवलप किया गया है। भारत बायोटेक शुरुआत से इससे जुड़ा रहा है और अब इसका उत्पादन कर रहा है।

About rishi pandit

Check Also

बिहार में छठ पूजा के लिए फ्लाइट के किराए में दोगुनी बढ़ोतरी

पटना  शारदीय नवरात्र की शुरुआत हो चुकी है। कई लोग अपने अपने शहर  व गांव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *