सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ कोरोना महामारी को रोकने के लिए सद्गुरू सेवा संघ ने 30 बेड का कोविड केयर सेंटर आरंभ किया है। वार्ड के सभी बिस्तरों में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की सुविधा उपलब्ध है। जो चित्रकूटवासियों के लिए बडी उपलब्धि है। ट्रस्ट के प्रशासक डॉ. इलेश जैन ने बताया कि यह सुविधा उन लोगो के लिए है, जिनके पास होम आइसोलेशन की सुविधा नही हैं। उन्होने बताया कि जो भी कोरोना मरीज इस वार्ड में भर्ती होगा उनको सारी सुविधा बेड, दवा, भोजन पूरी तरह से निःशुल्क रहेगी।
डॉ. जैन ने जानकारी दी कि मध्यप्रदेश सरकार ने कोविड मरीजों के लिए आयुष्मान भारत निरामयम् योजना शुरू की है। इस योजना के तहत सरकार ने जानकीकुण्ड चिकित्सालय को भी अधिकृत किया है। जिसमें कोविड की सारी दवाएं आदि निःशुल्क रहेगी। यह सुविधा मध्यप्रदेश के निवासी, कोविड मरीजों के लिए है। उन्हे इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आयुष्मान कार्ड के साथ आधार कार्ड एवं समग्र आई.डी. पहचान पत्र के तौर पर देना होगा। उन्होने बताया कि कोरोना महामारी को रोकने के लिए सद्गुरू सेवा संघ चित्रकूट पूर्ण मनोयोग से दृढ़-संकल्पित है। इस वैश्विक महामारी को समाप्त करने में सभी जनमानस एवं शासन-प्रशासन का सहयोग जरूरी है, जो प्राप्त हो रहा है। कोरोना गाइडलाइन का पालन ही हमारी सुरक्षा एवं बचाव है। हमारे लिए नहीं, अपने स्वयं के लिए शासन के द्वारा बताए गए नियमों का पालन जरूर करें। तभी हम अपनी जिंदगी को खुशहाल कर पाएंगे। थोडी सी लापरवाही सभी को तबाह कर सकती है। इसलिए दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी एवं हाथों को समय-समय पर सैनेटाइज करते रहें।