सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ विधायक नारायण त्रिपाठी ने सिविल हास्पीटल मैहर के लिये बुधवार को 33 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की सौगात एसडीएम मैहर सुरेश अग्रवाल को सौंपी। विधायक श्री त्रिपाठी ने मैहर हास्पीटल में कोविड मरीजों के उपचार व्यवस्थाओं के उन्नयन और ऑक्सीजन की सहज उपलब्धता के लिये 60 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर प्रदाय करने का आश्वासन दिया था। जिसमें से पहली खेप के रूप में 33 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर अस्पताल को सौंप दिये गये हैं। शेष 27 कंसंट्रेटर बुधवार की रात तक मैहर पहुंचने की संभावना है। विधायक मैहर श्री त्रिपाठी ने बताया कि इन 60 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में 38 कंसंट्रेटर डबल मरीजों की पर्याप्त ऑक्सीजन आपूर्ति के लिये है। जबकि 22 कंसंट्रेटर सिंगल मरीज की ऑक्सीजन आपूर्ति वाले हैं। इस तरह 60 कंसंट्रेटरों से ऑक्सीजन की आवश्यकता वाले 98 मरीजों को एक साथ ऑक्सीजन दी जा सकेगी।
उन्होने कहा कि कोविड-19 महामारी के समय जिले की सभी अस्पताल एवं जिला अस्पताल में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर एवं उपचार संबंधी संसाधनों की पर्याप्त उपलब्धता बनाने और उन्हें क्रियाशील रखने के सभी प्रयास किये जा रहे हैं। जिससे कोविड मरीजों के इलाज के लिये किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े और भविष्य की कोविड संबंधी चुनौतियों से निपटनें में सक्षम रहें। इस मौके पर बीएमओ डॉ ज्ञानेश गौतम एवं प्रभारी डॉ प्रदीप निगम मौजूद रहे।