रीवा,भास्कर हिंदी न्यूज़/ विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने देवतालाब के नवनिर्मित महाविद्यालय भवन में 50 विस्तर के कोविड केयर सेंटर का शुभारंभ किया। कोविड केयर सेंटर में कोरोना के प्राथमिक लक्षण वाले मरीजों को इलाज की व्यवस्था के साथ ही आवश्यकतानुसार आक्सीजन की भी उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाएगी।
इस अवसर पर अपने उद बोधन में विधानसभा अध्यक्ष श्री गौतम ने कहा कि कोरोना के विरूद्ध सभी को मिलकर लड़ाई लड़नी होगी। प्रशासनिक स्तर पर इलाज के साथ अन्य व्यवस्थायें मुहैया कराई जा रही हैं। डॉक्टर्स व पैरामेडिकल स्टाफ पूरे मनोयोग से संक्रमित मरीजों के इलाज में तत्पर है। उन्होंने आमजनों से अपेक्षा की कि कोरोना से बचाव में सहयोगी बनें। ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है अतथ यह व्यवस्था बनायें कि गांव में इसका संक्रमण न बढ़े। लोगों को इससे बचाव के साधन अपनाने के लिये प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि अब जरूरत है कि सभी लोग दो मास्क लगायें व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें व सार्वजनिक आयोजनों को पूरी तरह बंद रखें।