रीवा,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले के प्रमुख औद्योगिक संस्थान जेपी सीमेंट द्वारा कोरोना पीड़ित रोगियों के उपचार के लिए जिला प्रशासन को सक्रिय सहयोग दिया जा रहा है। संस्थान द्वारा 400 बेड का कोविड सेंटर बनाया गया है। इसमें कोरोना पीड़ितों के उपचार तथा भोजन की निःशुल्क व्यवस्था की गई है। इसके अतिरिक्त गंभीर रोगियों के लिए 50 ऑक्सीजन सप्लाई बेड की भी व्यवस्था की जा रही है।
इस संबंध में जेपी प्लांट के वरिष्ठ अधिकारी डीएस राणा ने बताया कि पूर्व मंत्री एवं विधायक रीवा राजेंद्र शुक्ल, विधायक सेमरिया केपी त्रिपाठी तथा कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के विशेष प्रयासों से जेपी प्लांट में कोविड सेंटर बनाया गया है। यहां ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। संयंत्र में तरल मेडिकल ऑक्सीजन भण्डारित करने की सुविधा पहले से उपलब्ध है। यहां 100 से 50 ऑक्सीजन सिलेण्डर प्रतिदिन भरने के लिए नई मशीनें स्थापित की जा रही हैं। इसके लिए एक करोड़ रुपये से अधिक की राशि संयंत्र द्वारा मंजूर की गई है। ऑक्सीजन प्लांट लगाने का कार्य शुरू हो गया है। इसकी प्रारंभिक तैयारियां की जा रही हैं। अतिरिक्त मशीनें प्राप्त होते ही इन्हें तत्काल स्थापित करके ऑक्सीजन आपूर्ति की व्यवस्था शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि जेपी संयंत्र द्वारा जिले के संजय गांधी हास्पिटल को पूर्व में भी उपकरणों तथा बेडों की खरीद के लिए राशि प्रदान की गई थी। जन कल्याण के लिए संयंत्र सदैव सहयोग करता रहेगा।