Goa medical hospital reported 26 covid patients dead:digi desk/BHN/ गोवा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (GMCH) में मंगलवार को कोरोना के 26 मरीजों की मौत हो गई। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने इस मामले की हाई कोर्ट से जांच कराने की मांग की है। उनके मुताबिक ये घटना सुबह 2 बजे से शाम 6 बजे के बीच हुई, जिसके कारणों का अभी पता नहीं लगाया जा सका है। घटना के बाद गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने भी गोवा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य में ऑक्सीजन की आपूर्ति में कोई कमी नहीं है। वैसे उन्होंने माना कि मेडिकल ऑक्सीजन की उपलब्धता और GMCH में COVID-19 वार्डों को इसकी आपूर्ति के बीच मरीजों के लिए कुछ समस्याएं हो सकती हैं।
वहीं, स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने गोवा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति में कमी की बात मानी। मुख्यमंत्री के दौरे के बाद उन्होंने कहा कि इन मौतों की वजह जानने के लिए हाई कोर्ट को इसमें हस्तक्षेप करना चाहिए और इसकी गहराई से जांच करनी चाहिए। उन्होंने जीएमसीएच से ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए एक श्वेत पत्र तैयार करने की भी मांग की।
राणे ने कहा कि सोमवार को यहां 1200 सिलेंडर मेडिकल ऑक्सीजन की आवश्यकता थी, जिनमें से केवल 400 की आपूर्ति की गई थी। अगर मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति में कोई कमी है, तो उसे कैसे पूरा किया जाए , इस बारे में चर्चा होनी चाहिए। वहीं GMCH में कोरोना उपचार की देखरेख के लिए राज्य सरकार द्वारा स्थापित नोडल अधिकारियों की तीन सदस्यीय टीम को यहां की तमाम दिक्कतों के बारे में मुख्यमंत्री को जानकारी देनी चाहिए।