IPL 2020: चेन्नई सुपर किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें संस्करण में विजयी शुरुआत तो की, लेकिन उसे अगले दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा। तीन बार के चैंपियन CSK टीम का बल्लेबाजी मध्यक्रम बेहद कमजोर नजर आ रहा है और इसके चलते CSK टीम के फैंस ने अनुभवी Suresh Raina को वापस टीम में जोड़ने की मांग शुरू कर दी है। सोशल मीडिया पर यह डिमांड जोर पकड़ रही है, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स टीम ने इस मांग को ठुकरा दिया है।
Suresh Raina की वापसी के लिए कमबैक मिस्टर आईपीएल के नाम से हैशटैग भी चलाया गया है और यह इस वक्त ट्रेंड कर रहा है। CSK ने टूर्नामेंट के ओपनिंग मैच में गत विजेता मुंबई इंडियंस को हराया था। इसके बाद उसे राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा। इन दोनों मैचों में CSK टीम की बल्लेबाजी बहुत कमजोर रही। इसकी वजह से फैंस अनुभवी सुरेश रैना को वापस टीम में शामिल करने की मांग कर रहे हैं, जो निजी कारणों से आईपीएल शुरू होने से पहले वापस भारत लौट गए थे।
CSK टीम के CEO कासी विश्वनाथन ने सुरेश रैना की वापसी को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा, ‘फ्रेंचाइजी सुरेश रैना के निजी जीवन का सम्मान करती है और किसी भी स्थिति में उन्हें टीम में वापस आने के लिए नहीं कहेगी। उन्होंने कहा कि, देखिए हम सुरेश रैना की वापसी की तरफ नहीं देख रहे हैं क्योंकि उन्होंने खुद को टीम के लिए उपलब्ध नहीं बताया है और हम उनके फैसले का सम्मान करते हैं। हम इसके बारे में अब नहीं सोच रहे हैं।’
एक फैन ने लिखा, ‘वापस आ जाओ मिस्टर आईपीएल आप चेन्नई टीम में बहुत बड़ा अंतर पैदा करते हैं।
एक यूजर ने लिखा, अगर यह बात भी सुरेश रैना के मामले पर सीएसके के मैनेजमेंट को चिंतित नहीं करती तो फिर कुछ भी नहीं कर सकता।