सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ कोविड नियंत्रण के लिये सतना जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामखेलावन पटेल ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट में कोविड नियंत्रण के संबंध में जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक के उपरांत धवारी के जीएनएम में स्थापित पोस्ट कोविड केयर वार्ड का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस मौके पर सांसद गणेश सिंह, कलेक्टर अजय कटेसरिया, पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अशोक अवधिया, सिविल सर्जन डॉ रेखा त्रिपाठी, अस्पताल प्रशासक डॉ एसबी सिंह, कोविड प्रभारी डॉ अमर सिंह, डॉ पीके श्रीवास्तव भी उपस्थित थे।
कोविड के संक्रमित अगंभीर रोगियों एवं पोस्ट कोविड मरीजों के उपचार एवं देखभाल के लिये धवारी स्थित जीएनएम में ऑक्सीजन सर्पोटेड 80 बिस्तरीय पोस्ट कोविड यूनिट बनाया गया है। अभी फिलहाल 12 पोस्ट कोविड मरीज उपचार और स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। जीएनएम हॉस्टल के निचले तल पर 40 बेड और ऊपरी तल पर 40 बेड का केयर यूनिट बनाया गया है।
जहां चिकित्सक, पैरामेडीकल स्टाफ और नर्सिंग स्टाफ भी चौबीसों घंटे कार्यरत हैं। प्रभारी मंत्री श्री पटेल और सांसद श्री सिंह ने पोस्ट कोविड वार्ड में भर्ती प्रत्येक मरीज से चर्चा कर उन्हें मिल रही स्वास्थ्य उपचार सेवाओं एवं चाय, भोजन इत्यादि की जानकारी ली। उन्होने मरीजों से उनके स्वास्थ्य लाभ के संबंध में भी जानकारी ली। सभी भर्ती मरीजों ने जीएनएम कोविड वार्ड में मिल रही उपचार सेवाओं और खानपान की व्यवस्थाओं को उत्तम बताया।
आयुष राज्यमंत्री श्री कावरे 7 मई को करेंगे ‘वैद्य आपके द्वार योजना’ का शुभारंभ
आयुष राज्य मंत्री रामकिशोर कावरे 7 मई को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘वैद्य आपके द्वार योजना’ का शुभारंभ करेंगे। दोपहर 12 से 2 बजे तक आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में श्री कावरे ‘योग से निरोग कार्यक्रम’ की प्रगति और ‘काढ़ा वितरण’ की समीक्षा भी करेंगे।
प्रमुख सचिव सह आयुक्त श्रीमती करलिन खोंगवार देशमुख ने एक परिपत्र के माध्यम से आयुष के सभी प्रधानाचार्य, संभागीय आयुष अधिकारी, जिला आयुष अधिकारी, शासकीय आयुर्वेद, यूनानी फार्मेसी के अधीक्षक और संचालनालय के कक्ष अधिकारी अथवा प्रभारी अधिकारी को इस संबंध में सूचना दी है।
उन्होंने बताया कि राज्यमंत्री श्री कावरे इस दौरान आयुष विभाग चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ की कोविड-19 की ड्यूटी के समय संक्रमण एवं मृत्यु की जानकारी के संबंध में चर्चा करेंगे। साथ ही नये निर्माण कार्य जैसे जिला आयुष कार्यालयों का भवन निर्माण कार्य, आयुष औषधालय का भवन निर्माण-पूर्ण, प्रगतिरत सहित पूर्व में मरम्मत एवं उन्नयन के लिये जारी कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे। राज्य मंत्री श्री कावरे हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर के उन्नयन एवं प्रगति, हर्बल गार्डन में औषधि पौधों की स्थिति एवं प्रगति, नये निर्माण कार्य की प्रगति, जिला आयुष मिशन सोसायटी की स्थापना की अद्यतन जानकारी और नये आयुष ग्राम की प्रगति की समीक्षा भी करेंगे।