Friday , November 29 2024
Breaking News

कमल नाथ का CM शिवराज को पत्र : कोरोना की नहीं हो रही जांच, छिपाए जा रहे हैं मृतकों के आंकड़े

Kamal nath letter to c.m shivraj: digi desk/BHN/भोपाल/ कोरोना के संक्रमण की दूसरी लहर में प्रदेश की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। सरकारी आंकड़ों के हिसाब से कोरोना संक्रमण के कुल मामले छह लाख से अधिक एवं सक्रिय मरीजों की संख्या 90 हजार के आसपास है। इसके बाद भी न तो कोरोना की जांच हो रही है और न ही समय पर रिपोर्ट आ रही है। मृतकों के आंकड़े भी छिपाए जा रहे है। इससे स्थिति और बिगड़ रही है। यह बात पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लिखे पत्र में कही है। उन्होंने युद्ध स्तर पर टीकाकरण के लिए टीके खरीदने का सुझाव दिया।

उन्होंने कहा कि वास्तविक स्थिति जनता के सामने नहीं रखने से वह कोरोना संकट की भयावहता को समझ नहीं पा रही है। शहर हो या फिर गांव, जांच नहीं हो रही है। 24 घंटे तो दूर चार-पांच दिन में भी रिपोर्ट नहीं मिल रही है। ऐसे में व्यक्ति घूमता रहता है और संक्रमण बढ़ने का खतरा बना रहता है। इस स्थिति से बचाने के लिए सरकार निर्देश दे कि जो भी जांच कराना चाहे, उसकी जांच हो। राज्य स्तर पर इसके आंकड़े भी जारी हों। मृतकों के आंकड़ों को छुपाने की जगह सार्वजनिक किया जाए क्योंकि मुक्तिधाम और कब्रिस्तान की स्थिति किसी से छुपी नहीं है। इससेे आमजन जागरूक होंगे और अतिरिक्त सतर्कता बरतेंगे। कोरोना के टीके युद्ध स्तर पर लगाए जाएं। अभी अधिकांश केंद्रों पर टीकों की कमी है। कई जगह से लोगों को लौटाया जा रहा है जबकि कोरोना से मुकाबले का यही एकमात्र विकल्प है।

 

About rishi pandit

Check Also

मध्य प्रदेश में 18 जजों के तबादले, 11 डिस्ट्रिक्ट-सेशन जज बदले, 7 फैमली कोर्ट जज नियुक्त

जबलपुर मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने देर रात आदेश जारी कर 11 जिला एवं अतिरिक्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *