Friday , November 29 2024
Breaking News

Corona: पीएम मोदी ने ली समीक्षा बैठक, राज्यों को अब तक भेजी गई 7.7 करोड़ वैक्सीन

PM modi reviews situation of corona:digi desk/BHN/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को देश के विभिन्न राज्यों में कोविड से पैदा हुए संकट की समीक्षा की और अधिकारियों के साथ बैठक कर स्थिति का जायजा लिया। इस बैठक में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, पीयूष गोयल, मनसुख मंडाविया समेत कई मंत्री और अधिकारी मौजूद थे। इस दौरान पीएम मोदी ने एक लाख से अधिक एक्टिव केस वाले 12 राज्यों और अधिक संक्रमण वाले जिलों के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने अधिक संक्रमण वाले जिलों की जल्द से जल्द पहचान करने और वहां रोकथाम के उपाय बढ़ाने पर जोर दिया। पीएम ने राज्यों में स्वास्थ्य व्यवस्था के ढांचे के बारे में जानकारी लेते हुए इसे दुरुस्त करने के लिए केंद्र सरकार के स्तर से मार्गदर्शन करने का निर्देश भी दिया।

इस बैठक में त्वरित और समग्र रोकथाम वाले उपायों को सुनिश्चित करने पर भी चर्चा हुई। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने दवाओं की उपलब्धता की बारे में भी जानकारी ली। उन्हें बताया गया कि दवाओं और रेमडेसिविर इंजेक्शन के प्रोडक्शन बढ़ाने की दिशा में कार्य चल रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने वैक्सीन प्रोडक्शन बढ़ाने और वैक्सीनेशन पर जोर दिया। बैठक में प्रधानमंत्री मोदी को बताया गया कि अब तक 17.7 करोड़ वैक्सीन राज्यों को भेजी गई है। साथ ही ये जानकारी भी दी गई कि 45 वर्ष से अधिक उम्र की 31 प्रतिशत आबादी को पहली डोज लग चुकी है।

 

 

About rishi pandit

Check Also

चक्रवात फेंगल को लेकर अर्लट मोड में पूर्वी नौसेना कमान

नई दिल्ली चक्रवात फेंगल इस समय बंगाल की खाड़ी में बना हुआ है और अगले …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *