Thursday , November 28 2024
Breaking News

कोविड ने उड़ाई नींद: Corona से छोटे बच्चों की माताओं में बढ़ी नींद न आने की समस्या

Corona increased sleepness in mother:digi desk/BHN/ कोरोना वायरस को आए एक साल से ज्यादा का समय हो गया है। इस महामारी से कब छूटकारा मिलेगा, इसका कोई अंदाजा नहीं है। वैज्ञानिकों ने तीसरी लहर के आने की चेतावनी भी दे दी है। परेशानी इस बात की है कि कोविड-19 के लगातार नए-नए स्टैन सामने आ रहे हैं। इस जानलेवा वायरस ने महिलाओं की जिंदगी में बड़ा नकारात्मक प्रभाव डाला है। प्रीस्कूलिंग बच्चों की माताओं में तनाव का स्तर बढ़ रहा है। साथ ही नींद नहीं आने की समस्या भी हो रही है।

दरअसल वुमन्स हेल्थ पत्रिका में प्रकाशित एक अध्ययन में यह बात सामने आई है। जिसमें माताओं को बच्चों की देखभाल का विश्वस्त विकल्प और हेल्थ के बीच संतुलन कायम रखने पर जोर दिया गया है। अमेरिका स्थित पेनिंगटन बायोमेडिकल रिसर्स सेंटर शोधकर्ता चेलसी क्रैच ने कहा कि छोटे बच्चों की मां वैसे ही बेहद कम सोती हैं। साथ ही जिन महिलाओं के बच्चे नहीं हैं, उनकी तुलना में उनकी शारीरिक गतिविधियां भी कम होती हैं। इन कमियों की वजह से उनमें मोटापे और स्वास्थ्य गिरने का खतरा होता है। लॉकडाउन ने तनाव का स्तर और घरेलू अव्यवस्था बढ़ाकर स्थिति को खराब कर दिया है।

पत्रिका में पब्लिश रिपोर्ट में कहा गया है कि जिन महिलाओं के बच्चे ऑनलाइन क्लास करते थे, उनकी घरेलू अव्यवस्था उन औरतों की तुलना में ज्यादा थी, जो टेलीवर्किंग नहीं करती थीं। ऐसा इसलिए था, क्योंकि पहली समूह की माताओं को अपने बच्चों के ऑनलाइन क्लास की निगरानी करनी होती थी। पिता या अन्य परिजन अगर महिलाओं के काम में सहायता करें तो बोझ हल्का हो सकता है। रिसर्च सेंटर की निदेशक अमांडा स्टायनो ने कहा कि कई तरीकों से महिलाएं अपना तनाव कम कर सकती हैं। इन्हें समाचारों से दूर रहना होगा और सोने से पहले तनाव मुक्त होना शामिल है। हालांकि इसमें सबसे जरूरी परिवार का समर्थन है।

 

About rishi pandit

Check Also

National: जीका वायरस को लेकर केंद्र ने राज्यों के लिए जारी की एडवाइजरी, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मामले

जीका वायरस संक्रमण एडीज मच्छर के काटने से फैलता हैएडीज मच्छर से डेंगू और चिकनगुनिया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *