Monday , May 6 2024
Breaking News

Indian railway: रेलवे ने रद्द की 7 मई से चलने वालीं 16 स्पेशल ट्रेनें

IRCTC Latest News:digi desk/BHN/ देश में कोरोना के केस लगातार रिकॉर्ड बना रहे हैं। इन हालात में लोग डरे सहमे हैं और घर में ही कैद हैं। यही कारण है कि ट्रेनों में यात्रियों की संख्या लगातार कम हो रही है। यही कारण है कि रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है। ताजा खबर यह है कि भारतीय रेलवे ने हावड़ा, रांची, धनबाद, कोलकाता और कुछ अन्य स्टेशलों से चलने वालींं 16 स्पेशल ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है। ये विशेष ट्रेन सेवाएं आईआरसीटीसी द्वारा चलाई जा रही थीं और पूर्वी रेलवे क्षेत्र के प्रशासन के अंतर्गत आती हैं। रेलवे ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि अगली सूचना तक ये ट्रेन सेवाएं बंद रखी जाएंगी। यहां देखिए रद्द हुईं ट्रेनों की पूरी लिस्ट-

  • ट्रेन नंबर 02019 हावड़ा-रांची
  • ट्रेन नंबर 02020 रांची-हावड़ा
  • गाड़ी संख्या 02339 हावड़ा-धनबाद
  • गाड़ी संख्या 02340 धनबाद हावड़ा
  • ट्रेन नंबर 03027 हावड़ा-अजीमगंज
  • ट्रेन नंबर 03028 अजीमगंज-हावड़ा
  • ट्रेन नंबर 03047 हावड़ा-रामपुरहाट
  • ट्रेन नंबर 03048 रामपुरहाट-हावड़ा
  • ट्रेन नंबर 03117 कोलकाता-लालगोला
  • ट्रेन नंबर 03118 लालगोला-कोलकाता
  • ट्रेन नंबर 03187 सियालदह रामपुरहाट
  • ट्रेन नंबर 03401 भागलपुरदानपुर
  • गाड़ी संख्या 03402 दानापुर-भागलपुर
  • ट्रेन संख्या 03502 आसनसोल-हल्दिया

बता दें, पिछले साल लॉकडाउन के दौरान ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था। इसके बाद रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया था। ये ट्रेनें उन लोगों के लिए बहुत मददगार हुई थीं, जो अपने घर से दूर कहीं फंस गए थे। बहरहाल, साल 2021 में कोरोना ने पलटवार किया, जिसके बाद यात्रियों की संख्या घट गई। यही कारण है कि इससे पहले अप्रैल में रेलवे ने 40 ट्रेनों को रद्द किया था।

 

 

 

 

  1. ट्रेन नंबर 03501 हल्दिया-आसनसोल

 

 

 

 

  1. ट्रेन संख्या 03188 रामपुरहाट-सियालदह

About rishi pandit

Check Also

NEET परीक्षा में बिहार से लेकर राजस्थान तक फर्जीवाड़ा, 10 लाख रुपये लेकर एग्जाम दे रहा था सॉल्वर गैंग का युवक

 नालंदा /दरभंगा/बाड़मेर मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के लिए रविवार को देशभर में नीट यूजी की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *