TATA steel:digi desk/BHN/ कोरोना महामारी के बावजूद टाटा स्टील ने इस तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है। मार्च में खत्म हुए तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 6593.50 करोड़ रहा। पिछले साल मार्च 2020 में कंपनी को करीब 437 करोड़ का घाटा हुआ था। यानी पिछली तिमाही की तुलना में इस बार कंपनी के प्रॉफिट में 1600 फीसदी का उछाल आया है। टाटा स्टील के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए प्रति शेयर 25 रुपए के डिविडेंड की भी घोषणा की है।
कंपनी के चीफ एग्जिक्युटिव ऑफिसर टीवी नरेंद्रन ने बताया कि वित्त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही में कोरोना के कारण हमारा प्रदर्शन ठीक नहीं रहा, इसके बावजूद हमने शानदार प्रॉफिट कमाया है। टाटा स्टील ने अपने निवेशकों को काफी फायदा पहुंचाया है। टाटा स्टील का शेयर खरीदनेवालों को एक सप्ताह में 10.20 फीसदी, 1 महीने में 23.32 फीसदी, 3 महीने में 56.21 फीसदी और एक साल में 293 फीसदी का रिटर्न मिला है। पिछले एक साल के प्रदर्शन पर नजर दौड़ाएं तो JSW स्टील ने 338 फीसदी, हिंडाल्को ने 216 फीसदी, सेल ने 358 फीसदी और NMDC ने 130 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है।
फिलहाल टाटा स्टील का शेयर अपने 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर 1088 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। कंपनी का मार्केट कैप 1.20 लाख करोड़ रुपए है और इसमें प्रोमोटर्स की हिस्सेदारी 34.41 फीसदी है।