Friday , April 26 2024
Breaking News

Corona in India: कोरोना से एक दिन रिकार्ड 3,689 की मौत, सक्रिय मामले 33.49 लाख से अधिक हुए

Coronavirus in India:digi desk/BHN/ देश में कोरोना वायरस का कहर लगतार बढ़ रहा है। दूसरी लहर की तबाही के बाद वैज्ञानिकों ने तीसरी लहर के लिए सावधान कर दिया है। संक्रमण की संख्या के साथ मौत का आंकड़ा रिकार्ड बना रहा है। आज (रविवार) सुबह आठ बजे स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में 3,689 लोगों ने कोविड के कारण दम तोड़ा है। इस तरह भारत में अब तक महामारी से मरने वालों की संख्या 2,15,542 हो गई है। इस दौरान संक्रमण के 3,92,488 नए मामले आए। इनको मिलाकर अब तक 1,92,57,457 लोग इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं।

इस बीच सक्रिय मामलों की संख्या 33, 49,644 हो गई है। यह संक्रमण के कुल मामलों का 17.13 फीसद है। कोरोना से ठीक होने की दर घटकर 81.77 फीसद और मृत्युदर घटकर 1.10 फीसद हो गई है। अब तक 1, 59,92,271 लोग इस बीमारी से ठीक भी हो चुके हैं। देश में बीते सात अगस्त कोरोना संक्रमण के मामलों ने 20 लाख का आंकड़ा पार किया था। जबकि 50 लाख का आंकड़ा 16 सितंबर और एक करोड़ का आंकड़ा 19 दिसंबर को पार हुआ था। बीते अप्रैल माह की 19 तारीख तक देश में 1.50 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हो चुके थे। आइसीएमआर के अनुसार देश में अब 29,01,42,339 नमूनों की जांच हो चुकी है। जबकि शनिवार (एक मई) को 18,04,954 नमूनों की जांच की गई।

सर्वाधिक मौतें महाराष्ट्र में

बीते 24 घंटों में कोरोना से जिन 3,689 और लोगों की मौत हुई उनमें महाराष्ट्र से 802, दिल्ली से 412, उत्तर प्रदेश से 304, कर्नाटक से 271, छत्तीसगढ़ से 229, गुजरात से 169, झारखंड से 169, राजस्थान से 160, तमिलनाडु से 147, पंजाब से 138, हरियाणा से 125, उत्तराखंड से 107, बंगाल से 103 और मध्य प्रदेश से 102 लोग शामिल हैं। देश में अब तक कुल 2,15,542 मौतें हुई हैं जिनमें महाराष्ट्र से 69,615, दिल्ली से 16,559, कर्नाटक से 15,794, तमिलनाडु से 14,193, उत्तर प्रदेश से 12,874, बंगाल से 11447, पंजाब से 9,160 और छत्तीसगढ़ से 8,810 शामिल हैं।

About rishi pandit

Check Also

अब व्हाट्सऐप के जरिए मिल सकेगी सुप्रीम कोर्ट में केस की फाइलिंग, लिस्टिंग आदि की जानकारी

नई दिल्ली  सुप्रीम कोर्ट में केसों की फाइलिंग, लिस्टिंग, काज लिस्ट आदि की जानकारी अब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *