Saturday , July 6 2024
Breaking News

अटल पेंशन में 60 साल के बाद कितनी होगी पेंशन, कितना पैसा जमा करना जरूरी, जान लीजिए

How much pension will you get after 60 years:digi desk/BHN/ प्राइवेट कंपनियों या निजी व्यवसाय में काम करने वाले लोगों का भविष्य सुरक्षित करने के लिए सरकार अटल पेंशन योजना चलाती है। इसके जरिए आपको 60 साल के बाद हर महीने पेंशन का लाभ दिया जाता है। आप इस योजना के जरिए एक हजार से 5 हजार तक की पेंशन पा सकते हैं। साथ ही 40 साल से कम उम्र का कोई भी व्यक्ति इस योजना के तहत अप्लाई कर सकता है। आइए समझते हैं कि 60 साल के बाद आपको किस आधार पर पेंशन दी जाएगी।

अटल पेंशन योजना के तहत अकाउंट में हर महीने एक तय राशि जमा करने पर रिटायरमेंट के बाद 1 हजार रुपये से 5 हजार रुपये मंथली तक की पेंशन मिलती है। सरकार हर 6 महीने में सिर्फ 1239 रुपए निवेश करने पर 60 साल की उम्र के बाद आजीवन 5000 रुपये महीना या 60,000 रुपये सालाना पेंशन की गारंटी सरकार दे रही है।

18 साल से योजना का हिस्सा बनने में ज्यादा फायदा

मौजूदा नियमों के अनुसार अगर आप 18 साल की उम्र में ही इस योजना से जुड़ जाते हैं तो आपको ज्यादा फायदा मिलेगा। आपको अधिकतम 5 हजार रुपये मंथली पेंशन पाने के लिए हर महीने 210 रुपये देने होंगे। अगर यही पैसा हर तीन महीने में देते हैं तो 626 रुपये और छह महीने में देने पर 1,239 रुपये देने होंगे। वहीं अगर आप महीने में 1,000 रुपये पेंशन पाना चाहते हैं तो आपको हर महीने 42 रुपये देने होंगे।

कम उम्र में जुड़ने पर ज्यादा फायदा

मान लिजिए कि अगर 5 हजार पेंशन के लिए आप 35 की उम्र में जुड़ते हैं तो 25 साल तक हर 6 महीने में 5,323 रुपए जमा करना होगा। ऐसे में आपका कुल निवेश 2.66 लाख रुपये होगा। इसके बाद आपको 5 हजार रुपये मंथली पेंशन मिलेगी। जबकि 18 की उम्र में जुड़ने पर आपका कुल निवेश सिर्फ 1.04 लाख रुपये ही होगा। यानी एक ही पेंशन के लिए करीब 1.60 लाख रुपये ज्यादा निवेश करना होगा।

अटल पेंशन योजना से जुड़ी जरूरी बातें

  • राष्ट्रीय पेंशन योजना के जरिए पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण यह योजना संचालित कर रहा है।
  • इस योजना में शुरू के 5 साल सरकार की ओर से भी योगदान राशि दी जाती है।
  • एक सदस्य के नाम से सिर्फ 1 ही अकाउंट खुलेगा। कई बैंकों में अकाउंट खोलने की सुविधा है।
  • आप पेमेंट के लिए 3 तरह का प्लान चुन सकते हैं, मासिक निवेश, तिमाही निवेश या छमाही निवेश।
  • यह निवेश आपको 42 साल तक करना होगा।
  • 42 साल में आपका कुल निवेश 1.04 लाख रुपये होगा।
  • इसके बदले में 60 साल के बाद से आपको आजीवन हर महीने 5 हजार रुपये महीना पेंशन मिलती रहेगी।
  • इनकम टैक्स के सेक्शन 80CCD के तहत इसमें टैक्स छूट का फायदा मिलता है।
  • अगर 60 साल के पहले या बाद में सदस्य की मौत हो जाती है, तो पेंशन की राशि पत्नी या नॉमिनी को मिलेगी।
  • अगर सदस्य और वाइफ दोनों की मौत हो जाती है तो सरकार नॉमिनी को पेंशन देगी।
  • अगर नॉमिनी पेंशन नहीं चाहता है तो उसे पूरी राशि साथ में भी मिल सकती है।

About rishi pandit

Check Also

जोमैटो ने अपनी हाइपरलोकल प्रोडक्ट डिलीवरी सर्विस ‘एक्सट्रीम’ को निलंबित किया

नई दिल्ली ऑनलाइन फूड डिलीवर करने वाली कंपनी जोमैटो ने अपनी हाइपरलोकल प्रोडक्ट डिलीवरी सर्विस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *