Saturday , July 6 2024
Breaking News

Mahavir Jayanti : सर्वार्थसिद्धि अमृत सिद्धि योग में रविवार को मनेगी भगवान महावीर की जयंती

Mahavir Jayanti 2021:digi desk/BHN/ग्वालियर/ इस वर्ष महावीर जयंती 25 अप्रैल रविवार को सर्वार्थसिद्धि व अमृत सिद्धि योग में मनाई जाएगी। ज्योतिषाचार्य डा. हुकुमचंद जैन ने कहा इस बार महावीर जयंती वाले दिन रविवार को हस्त नक्षत्र होने से पूरे दिन सर्वार्थसिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग दोनों ही सूर्योदय से पूरे दिन भर रहेंगे।

 

मनाने का यह शुभ मुहुर्त

 

  • – प्रात: 7:25 से 9:30 बजे तक चर की शुभ चौघड़िया
  • – 9:03 से 10:41 बजे तक लाभ की शुभ चौघड़िया
  • – 10:41 से 12:19 बजे तक अमृत की शुभ चौघड़िया।
  • – शाम को 6:52 से 8:13 बजे तक शुभ की शुभ चौघड़िया।
  • – 8:13 से 9:35 रात अमृत की शुभ चौघड़िया रहेंगी।
घरो मे रहकर मनाए महावीर जयंती: इस बार घरों पर रहकर महावीर जयंती मनाई जाएगी। प्रात? काल शुभ चौघड़िया में स्नान के बाद साफ धुले हुए वस्त्र पुरुष सफेद, महिलाएं केशरिया साडी पहनकर अपने -अपने घरों की छतों पर जैन ध्वज फहराए। उच्चासन पर भगवान महावीर का फोटो और जिनवाणी विराजित कर भगवान महावीर के गुण गान करे, महावीर अष्टक, महावीर चालीसा आदि का पाठ कर णमोकार महामंत्र का जाप करें। अगर घर मे हर सदस्य 5 माला णमोकार महामंत्र की महावीर जयंती वाले दिन जाप करें।
चौबीस तीर्थंकरो में 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर: ज्योतिषाचार्य ने बताया कि जैन धर्म के चौबीस तीर्थंकरों में 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर का जन्म लगभग 2600 वर्ष पूर्व हुआ था। भगवान महावीर ने 30 वर्ष की आयु में संसार से विरक्ति लेकर राज पाट छोडक़र 12 वर्षों की कठिन तपस्या कर ज्ञान प्राप्त किया। 72 वर्ष की आयु में पावापुरी से मोक्ष प्राप्त किया। भगवान महावीर जगत का कल्याण करने के लिए आए थे जिन्होंने चोरी, हिंसा, परिग्रह, झूठ एवं कुसील बातों पर विशेष प्रकाश डाला। भगवान महावीर ने ही सभी को जियो और जीने दो का संदेश दिया।

About rishi pandit

Check Also

मनी प्लांट वास्तु: धन और समृद्धि के लिए टिप्स

​मणि पौधे को धन देने वाला पौधा माना जाता है। वास्तु शास्त्र में भी मनी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *