Saturday , July 6 2024
Breaking News

केंद्र का बड़ा फैसला, ऑक्सीजन और इससे संबंधित उपकरणों के आयात पर सीमा शुल्क और स्वास्थ्य सेस हटाया

Central government decisions: digi desk/BHN/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज (शनिवार) ऑक्सीजन की उपलब्धता को बढ़ाने के लिए उठाए गए कदमों पर समीक्षा बैठक हुई। पीएम मोदी ने कहा कि इस समय ऑक्सीजन की आपूर्ति बढ़ाने की आवश्यकता है। रोगियों की देखभाल के लिए घर और अस्पताल दोनों में जरूरी उपकरणों की जरूरत है। नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘सभी मंत्रालयों और विभागों को ऑक्सीन और मेडिकल आपूर्ति की उपलब्धता बढ़ाने के लिए तालमेल बिठाकर काम करने की जरूरत है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने रेमडेसीविर और एपीआई पर मूल सीमा शुल्क में छूट की घोषणा की। उन्होंने कहा कि मरीजों को ऑक्सीजन प्रदान करने वाले उपकरणों के आयात में तेजी लाने की जरूरत है। प्रधानमंत्री ने कहा कि तीन महीने की अवधि (31 जुलाई 2021) के लिए ऑक्सीजन और ऑक्सीजन से संबंधित उपकरणों से जुड़ी वस्तुओं के आयात पर मूल सीमा शुल्क और स्वास्थ्य सेस को पूरी तरह से हटाया जा रहा है।

मोदी सरकार ने इन वस्तुओं पर छूट देने का निर्णय लिया है-

  • 1. मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन
  • 2. ऑक्सीजन कंसनट्रेटर के साथ प्रवाह मीटर, रेग्युलेटर, कनेक्टर्स और टयूबिंग
  • 3. वैक्यूम प्रेशर स्विंग एब्जॉरप्शन, प्रेशर स्विंग एब्जॉरप्शन
  • 4. ऑक्सीजन कनस्तर
  • 5.ऑक्सीजन भंडारण टैंक, ऑक्सीजन सिलेंडर
  • 6. ऑक्सीजन जेनरेटर
  • 7. आईएसओ कंटेनर
  • 8. क्रायोजेनिक रोड ट्रांसपोर्ट टैंक
  • 9. ऑक्सीजन के उत्पादन, परिवहन, वितरण और भंडारण के लिए उपकरणों का निर्माण
  • 10. नैसल कैनुला, ट्यूबिंग के साथ कंप्रेशर्स, ह्यूमीडीफॉयर्स और वायरल फिल्टर
  • 11. नॉन इनवेसिव वेंटिलेशन के लिए हेलमेट
  • 12. नॉ-इनवेसिव वेंटिलेशन ओरोनसाल मास्क
  • 13. नॉ-इनवेसिव वेंटिलेशन नैसल मास्क

पीएम नरेंद्र मोदी ने राजस्व विभाग को निर्बाध और कस्टम क्लीयरेंस सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि ऑक्सीजन और मेडिकल आपूर्ति में सुधार के लिए कई उपाय किए जा रहे हैं। वायु सेना के विमान सिंगापुर से क्रायोजेनिक ऑक्सीजन टैंक ला रहे हैं। सेना यात्रा समय को कम करने के लिए देश में ऑक्सीजन टैंक का परिवहन कर रही है। साथ ही केंद्र सरकार ने मई और जून 2021 में 80 करोड़ लोगों को पांच किलो मुफ्त अनाज देने का भी निर्णय लिया है।

 

About rishi pandit

Check Also

राउज एवेन्यू कोर्ट ने आबकारी नीति से संबंधित सीबीआई मामले में के कविता की न्यायिक हिरासत 18 जुलाई तक बढ़ा दी

नई दिल्ली राउज एवेन्यू कोर्ट ने शुक्रवार को दिल्ली आबकारी नीति से संबंधित केंद्रीय जांच …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *