अधिकारियों, कर्मचारियों के लिए जिला कोरोना योद्धा सेल गठित
सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अजय कटेसरिया ने जिले में पदस्थ, कार्यरत सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि सर्दी, खांसी के लक्षण होने पर तत्काल उपचार हेतु चिकित्सक की सलाह लें तथा कोरोना टेस्ट भी अनिवार्य रूप से कराये। यदि कोई अधिकारी, कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है तो वह तत्काल शासकीय अथवा निजी चिकित्सालय में अपनी सुविधानुसार समय पर इलाज कराये तथा इसकी सूचना जिला कार्यालय में स्थित कोविड कन्ट्रोल रूम हेल्पलाइन संख्या 1075 पर अनिवार्य रूप से दें जिससे जिला प्रशासन द्वारा उन्हें हर संभव मदद हेतु प्रयास किये जायें।
कलेक्टर ने जिले में शासकीय अधिकारियों, कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए जिला कोरोना योद्धा सेल का गठन किया है तथा संयुक्त कलेक्टर एचके धुर्वे को नोडल अधिकारी बनाया है। उनका मोबाइल नंबर 8827266004 है। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी अधिकारी, कर्मचारी अथवा उनके परिवार के सदस्य को कोरोना उपचार के संबंध में शासकीय अथवा निजी चिकित्सालय में किसी प्रकार की समस्या आये तो वह नोडल अधिकारी को अवगत करायें तथा नोडल अधिकारी द्वारा मुझे अवगत कराया जायेगा। कलेक्टर ने अपने आदेश में कहा है कि यदि कोविड-19 बीमारी के कारण शासकीय अधिकारी, कर्मचारी की मृत्यु हो जाती है तो कोरोना योद्धा योजना में उनके परिवार को शासन स्तर से आर्थिक सहायता दिलाने हेतु जिला कोरोना योद्धा सेल द्वारा कार्यवाही की जायेगी।