सतना,भास्कर हिंदी न्यूज/ कोविड नियंत्रण के लिए जिले के प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल और सांसद गणेश सिंह ने शुक्रवार को जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोठी, मझगवां, सद्गुरु चिकित्सालय चित्रकूट, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिरसिंहपुर, कोटर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर बघेलान का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड मरीजों के भर्ती और इलाज के लिए आक्सीजन सुविधा युक्त बेडों के कोविड वार्ड की व्यवस्था एवं उपचार सेवाओं का जायजा लिया। इस दौरान अपर कलेक्टर सुश्री विमलेश सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अशोक अवधिया, संबंधित क्षेत्र के एसडीएम पीएस त्रिपाठी, संस्कृति शर्मा एवं बीएमओ भी उपस्थित रहे। रामपुर बघेलान क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान विधायक रामपुर बघेलान विक्रम सिंह भी उपस्थित रहे।
प्रभारी मंत्री एवं सांसद ने प्रशासनिक और स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ सबसे पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोठी के 10 बिस्तरीय आक्सीजन युक्त कोविड वार्ड एवं अस्पताल की पेयजल, साफ-सफाई, उपचार व्यवस्था, वैक्सीनेशन कक्ष एवं आब्जरवेशन कक्ष का निरीक्षण किया। इसके बाद मझगवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड के आॅक्सीजन सपोर्ट के 15 बेडेड वार्ड, आॅक्सीजन एवं दवाओं की उपलब्धता तथा टीकाकरण कार्य का जायजा लिया। बीएमओ ने बताया कि मैदानी क्षेत्र के बहुत कम लोग टीकाकरण के लिए आ रहे हैं। प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने एसडीएम को कहा कि मैदानी क्षेत्र के शासकीय अमले को निर्देशित करें कि वे अपने मुख्यालय पर रहकर टीकाकरण कार्य में सहयोग करें और लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक तथा प्रोत्साहित करें।
सद्गुरु चिकित्सालय चित्रकूट के निरीक्षण के दौरान कोविड वार्ड में 25 बेड मरीजों के लिए आरक्षित किए गए हैं, जिनमें 10 बेड आॅक्सीजन सपोर्ट के हैं। अस्पताल के चिकित्सक डॉ विवेक और डॉ राजपूत ने बताया कि 10 बेड कोविड के आॅक्सीजन सुविधा युक्त बढ़ाए जा रहे हैं। शीघ्र ही आॅक्सीजन सपोर्ट के 20 बेड उपलब्ध रहेंगे। धीरे-धीरे व्यवस्थायें बढ़ाकर 50 बेड कोविड वार्ड करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। प्रभारी मंत्री एवं सांसद ने चिकित्सा सुविधाओं और चिकित्सकों के मनोबल की सराहना करते हुए आश्वस्त किया कि कोविड मरीजों के लिए आवश्यक दवाओं और आॅक्सीजन की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिरसिंहपुर और कोटर के कोविड केयर सेंटर के 10-10 बेड क्षमता के कोविड केयर को शीघ्र क्रियाशील करने के निर्देश प्रभारी मंत्री ने दिए।
रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण
जिले के भ्रमण के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों के स्वास्थ्य केंद्रों के निरीक्षण पर निकले प्रभारी मंत्री श्री पटेल एवं सांसद श्री सिंह ने विधायक विक्रम सिंह एवं प्रशासनिक तथा स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर बघेलान और शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय परिसर के आडिटोरियम में विकसित किए जा रहे 20 बेडेड कोविड केयर सेंटर का भी निरीक्षण किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अवधिया ने बताया कि अभी अस्पताल में आक्सीजन सपोर्ट 20 बेड क्षमता का कोविड वार्ड बनाया है।
आवश्यकता अनुसार बेड संख्या बढ़ाई जाएगी। इसी प्रकार आडिटोरियम में विकसित किए जा रहे कोविड केयर सेंटर को 20 बेड से चालू किया जा रहा है, जिसे आवश्यकतानुसार बढ़ाया जाएगा। कोविड केयर सेंटर में रुकने वाले सामान्य कोविड भी मरीजों को खाने-पीने एवं अन्य सभी सुविधाएं दी जाएंगी। इस मौके पर अपर कलेक्टर सुश्री विमलेश सिंह, एसडीएम संस्कृति शर्मा, नगर पालिका अधिकारी विश्वजीत कुशवाहा भी उपस्थित थे।