Saturday , October 5 2024
Breaking News

Rewa:प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने उपकरण खरीदने विधायक निधि से जारी किए 50 लाख

रीवा,भास्कर हिंदी न्यूज़/ मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने रीवा के श्यामशाह मेडिकल कॉलेज में कोरोना पीड़ितों के उपचार के लिए राशि स्वीकृत की है। चिकित्सा उपकरणों की खरीद के लिए विधायक निधि से 50 लाख रुपये दिए गए हैं। विधानसभा अध्यक्ष ने कलेक्टर रीवा डॉ. इलैयाराजा टी को आवश्यक चिकित्सा उपकरणों की शीघ्र खरीद के लिए पत्र लिखा है, जिससे विंध्य अंचल कोविड-19 की विभिषिका झेल रहे आमजन को समय पर पर्याप्त उपचार सुविधा मिल सके। विधानसभा अध्यक्ष श्री गौतम ने इससे पूर्व श्यामशाह मेडिकल कालेज रीवा के डीन डॉ. मनोज इंदुलकर को कोरोना पीड़ितों के उपचार के लिए आवश्यक उपकरणों की सूची देने के निर्देश दिए थे। विधानसभा अध्यक्ष ने कलेक्टर को पत्र लिखकर आवश्यक उपकरणों की जानकारी तत्काल प्रेषित करने के लिए पत्र लिखा है। उन्होंने कहा है कि कलेक्टर योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी के भी प्रभारी हैं इसलिए मेरे विधानसभा क्षेत्र देवतालाब की विधायक निधि से 50 लाख रूपए तक की कटौती करके चिकित्सा उपकरणों की आपूर्ति सुनिश्चित करें। चिकित्सा उपकरणों के लिये यदि अतिरिक्त धनराशि की आवश्यकता होगी तो उसकी भी व्यवस्था की जायेगी। संकट की इस घड़ी में क्षेत्र की जनता को उत्तम स्वास्थ्य सेवायें प्रदान करके उनके प्राणों की रक्षा करना सर्वोच्च्‌ प्राथमिकता है। इसके लिए मैं सदैव तत्पर रहूंगा।

सावधानी बरतने जनता से अपील

विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने प्रदेश, रीवा जिला एवं देवतालाब विधानसभा क्षेत्र की जनता से कोरोना महामारी से जारी जंग में कोविड प्रोटोकॉल का पूर्ण पालन करके सहयोग प्रदान करने की अपील की है। श्री गौतम ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में पूरा देश कोरोना का सामना पूरी दृढ़ता से कर रहा है।श्री गौतम ने कहा कि भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक कोविड-19 मरीज को पूर्ण उपचार, आक्सीजन, एवं टेस्टिंग के साथ ही आमजन को व्यापक रूप से वेक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है। श्री गौतम ने आमजन से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना के खिलाफ जारी जंग में आप सभी का योगदान अत्यंत आवश्यक है। हम सभी की जिम्मेदारी बनती है कि हम सभी कोरोना गाइड लाइन का पालन करे, मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलें, बार-बार हाथों को सैनिटाइज करें और दो गज की दूरी का पालन करें। श्री गौतम ने आमजन से निवेदन किया है कि यदि अत्यधिक आवश्यक है तब ही घर से बाहर निकलें, अन्यथा घर में ही सुरक्षित रहें। अध्यक्ष श्री गौतम ने अपने विधानसभा क्षेत्र देवतालाब की जनता से विशेष आग्रह करते हुए कहा है कि वे स्वयं अनुशासन का पालन करते हुए जनता कर्फ यू लगाएं और एक उदाहरण प्रस्तुत करें।

About rishi pandit

Check Also

Anuppur: पति ने धारदार हथियार से हमला कर पत्नी को उतारा मौत के घाट, खुद को कमरे में किया बंद

अनुपपुर, भास्कर हिंदी न्यूज़/ पुलिस चौकी फुनगा अंतर्गत ग्राम पंचायत दैखल के बांका टोला में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *