Sunday , May 12 2024
Breaking News

UPSC EXAM : 4 अक्टूबर को यूपीएससी परीक्षा, 59 केंद्रों में 22 हजार परीक्षार्थी होंगे शामिल

भोपाल। राजधानी में चार अक्टूबर को आयोजित होने वाली यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी) की परीक्षा 59 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा में 22 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। संभागायुक्त कवीन्द्र कियावत ने गुरुवार को बैठक के दौरान सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि यूपीएससी परीक्षा के दौरान सभी व्यवस्थाएं समय पूर्व ही तय कर लें। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी परीक्षा केंद्रों पर यूपीएससी की परीक्षा 2 पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली में सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक परीक्षा होगी। वहीं दूसरी पाली में दोपहर 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक परीक्षा होगी। संभागायुक्त ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि परीक्षा केंद्रों पर फ्लाइंग स्क्वाड टीम परीक्षा के दौरान निरीक्षण करे। सभी अनुविभागीय अधिकारियों, राजस्व और तहसीलदारों को अपने-अपने क्षेत्रों में बनाए जा रहे परीक्षा केंद्रों पर सभी व्यवस्थाएं ठीक कराने के निर्देश दिए गए हैं।

परीक्षा केंद्रों में कराएं सैनिटाइजेशन

संभागायुक्त ने जिला शिक्षा अधिकारी से कहा कि सभी 59 परीक्षा केंद्रों पर फर्नीचर की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। इसके अलावा शिक्षकों की ड्यूटी रोस्टर भी तैयार कराएं, जो इन सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा के दौरान मौजूद रहें। नगर निगम अधिकारी साफ-सफाई सहित सभी केंद्रों पर सैनिटाइजेशन भी कराएं। पोस्ट ऑफिस, एमपीईबी और ट्रेजरी अधिकारी भी परीक्षा केंद्रों पर सभी व्यवस्थाएं समय रहते करें.

About rishi pandit

Check Also

MP: व्यापारियों के बाद वोट % बढ़ाने डॉक्टर भी आए आगे, बोले- वोटिंग करने वाले को फ्री देंगे परामर्श

Madhya pradesh bhopal mp lok sabha election after businessmen doctors also came forward to increase …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *