Thursday , November 21 2024
Breaking News

राजस्थान-केकड़ी में दिव्यांगता जांच शिविर लगेंगे, कृत्रिम अंग और उपकरण देगी सरकार

केकड़ी.

सरकार की ओर से दिव्यांगजनों को 20 हजार रुपयों तक के कृत्रिम अंग और अन्य उपकरण प्रदान किए जाएंगे। इस संबंध में केकड़ी जिले की सरवाड़, भिनाय, सावर, केकड़ी व टोडारायसिंह पंचायत समितियों के मुख्यालय पर 18 से 20 नवम्बर तक शिविर लगाए जा रहे हैं, जिनमें चिकित्सा विशेषज्ञों की ओर से दिव्यांगजनों की जांच कर आवश्यकतानुसार उपकरणों की अभिशंषा की जाएगी।

राजस्थान सरकार की वित्तीय वर्ष 2024-25 की बजट घोषणा में दिव्यांगजनों के जीवन को बेहतर एवं आसान बनाने के उद्देश्य से उन्हें 20 हजार रुपये तक के कृत्रिम अंग और व्हीलचेयर, ट्राईसाइकिल, वॉकिंग स्टिक, बैसाखी, सीपी चेयर, ब्लाइंड स्टिक आदि अन्य उपकरण उपलब्ध करवाया जाना प्रस्तावित है। इसके चिह्निकरण के लिए 18 से 20 नवंबर तक केकड़ी जिले की पांचों पंचायत समितियों के मुख्यालय पर स्थित सभागार में सुबह 10 से शाम 4 बजे तक शिविर लगाए जाएंगे। ये जानकारी देते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी इंद्रजीत सिंह ने बताया कि जिला केकड़ी में ब्लॉक स्तर पर शिविरों का आयोजन कर दिव्यांगजनों को चिह्नित किया जाएगा। कृत्रिम अंग एवं उपकरण के लिए उनसे आवेदन भरवाए जाएंगे। इसके अलावा उनसे ऐसी अन्य योजनाओं के भी आवेदन भरवाए जाएंगे, जो विशेष योग्यजन निदेशालय द्वारा संचालित की जा रही है। उन्होंने बताया कि इसके अंतर्गत 18 नवंबर को भिनाय और सावर, 19 नवंबर को केकड़ी और सरवाड़ तथा 20 को टोडारायसिंह पंचायत समिति में शिविर आयोजित होंगे। इन शिविरों में विशेषज्ञ चिकित्सक दल द्वारा दिव्यांगजनों की दिव्यांगता की जांच कर आवश्यक कृत्रिम अंग उपकरण की अभिशंशा की जाएगी। उन्होंने बताया कि संबंधित उपखंड अधिकारियों को शिविर का प्रभारी तथा विकास अधिकारी को सह प्रभारी बनाया गया है। अतः सभी दिव्यांगजन, जिनको भी अंग उपकरण की आवश्यकता है, वे अपना यूडीआईडी दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, जन आधार कार्ड, दिव्यांगता दर्शाती हुई 2 फोटो एवं पेंशन पीपीओ की काॅपी लेकर अपने क्षेत्र के निर्धारित दिवस को ब्लॉक के पंचायत समिति सभागार में सुबह 10 से शाम 4 बजे के बीच पहुंचे।

About rishi pandit

Check Also

बिहार पुलिस में सिपाही भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा की तारीख की घोषणा की

पटना बिहार पुलिस में सिपाही भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा की तारीख की घोषणा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *