शाम 5 बजे तक 56.12 प्रतिशत मतदान
Damoh By Election:digi desk/BHN/दमोह/ दमोह विधानसभा सीट पर शनिवार सुबह 7 बजे से शुरू हुआ मतदान शाम 7 बजे थम गया। इसी के साथ उम्मीदवारों की किस्तम का फैसला अब 2 मई को मतगणना के परिणाम आने के बाद होगा। यहां शाम 5 बजे तक 56.12 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, 7 बजे तक के आंकड़े आना अभी बाकी है। कोरोना संक्रमण को लेकर मतदान केंद्रों पर खास इंतजाम किए गए थे। अंदर जाने से पहले मतदाता का तापमान जांचा गया, वोट देने के बाद हाथ साफ करने के लिए सैनिटाइजर और साबुन का इंतजाम किया गया था।
दमोह उप चुनाव में दो महिलाओं सहित 22 प्रत्याशी मैदान में है, लेकिन मुख्य मुकाबला भाजपा प्रत्याशी राहुल सिंह लोधी और कांग्रेस के अजय टंडन के बीच है। राहुल लोधी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर जीते थे, लेकिन बाद में वे विधायक पद से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो गए। इस उपचुनाव में वे भाजपा के प्रत्याशी हैं। 2 मई को उपचुनाव के नतीजों से तय होगा कि मतदाताओं ने उनके भाजपा में जाने पर सहमति दी है या उनका फैसला नामंजूर कर दिया है।