Saturday , January 11 2025
Breaking News

Corona:बेटे ने कहा, अस्पताल में बिस्तर नहीं दे सकते तो इंजेक्शन देकर पिता को मार डालो

सोशल मीडिया पर छलका बेबस बेटे का दर्द..!

Corona impect:digi desk/BHN/ अगर अस्पताल में बिस्तर नहीं दे सकते तो कम से कम इन्हें इंजेक्शन देकर मार तो डालो. महाराष्ट्र में एक बेटे का दर्द सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार का आंकड़ा एक दिन में दो लाख के पार चला गया है. मरीजों की सख्या बढ़ रही है दूसरी तरफ अस्पताल में बिस्तर खाली नहीं है. अस्पताल में बिस्तरों की कमी को लेकर कई तरह की खबरें आ रही है.

यह वीडियो महाराष्ट्र के चंद्रापुर का बताया जा रहा है जहां एक बेटा अपने पिता को एंबुलेंस में अस्ताल लेकर पहुंचा. एंबुलेंस में ऑक्सीजन धीरे – धीरे खत्म हो रहा है लेकिन पिता को अस्पताल में बिस्तर नहीं मिला.

जब पत्रकारों ने सवाल किया तो उसने कहा, बिस्तर नहीं मिला है और ऑक्सीजन भी खत्म हो रहा है, अगर मुझे मेरे पिता के लिए यहां बिस्तर नहीं मिल सकता है तो कम से कम इंजेक्शन देकर मार डालो. मैं ना तो इनका घर ले जा सकता हूं और ना ही यहां पर बिस्तर मिल रहा है.

पिता को कोरोना संक्रमण के कारण सांस लेने में परेशानी हो रही है. घर से एंबुलेंस में वह अस्पताल तक तो ले आये गये लेकिन अंदर अस्पताल में जगह ना होने की वजह से उन्हें एंबुलेंस में ही रखा गया है.

एंबुलेंस का ऑक्सीजन खत्म हो रहा है तो ऑक्सीजन सिलेंडर को झुका कर रखा गया है तो ताकि पिता जिंदा रहें. देश के केई राज्यों में अस्पतालों में जगह खाली नहीं है. बिस्तर की कमी की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है.

About rishi pandit

Check Also

असम की कोयला खदान से एक और मजदूर का शव बरामद, छठे दिन भी जारी है बचाव अभियान

दिशपुर। असम के दीमा हसाओ जिले में कोयला खदान में फंसे एक और मजदूर का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *