Saturday , January 11 2025
Breaking News

पिछले तीन वर्षों से फरार सामूहिक दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

कटनी

पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया व अनुविभागीय अधिकारी के.पी. सिंह के मार्गदर्शन में निरीक्षक रीतेश शर्मा थाना प्रभारी विजयराघवगढ़ की टीम ने सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पिछले तीन वर्षों से फरार 10000 के इनामी आरोपी लाला उर्फ सुरेन्द्र कुमार मिश्रा को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

कार्यवाही के संबंध में जानकारी देते हुए विजयराघवगढ़ थाना प्रभारी रितेश शर्मा ने बताया कि 10 अक्टूबर 2022 को थाना विजयराघवगढ़ क्षेत्र के ग्राम कन्हवारा से अपहृत हुई नाबालिंग बालिका के मामले में दर्ज आपराधिक प्रकरण धारा 363 भादवि के मामले में लगातार अपहृत नाबालिंग बालिका की तलास करते हुए 3 मई 2023 नानता कोटा (राजस्थान) से दस्तयाब किया गया। संपूर्ण घटनाक्रम एवं पीडि़ता के कथनों के आधार पर मामले में 10 आरोपियों की संलिप्तता पाई गई। प्रकरण में धारा 366 (क), 370, 376 (1), 376 (DA), 376 (2) (n), 376 (3), 354 (क), 34 ipc, 3, 4, 5 (G), 5 (J), (ii) 5 (i), 11, 12, 16, 17 पाक्सो एक्ट, 3 (1), (W-ii), 3 (2) (V) एस.सी./एस.टी.एक्ट बढ़ाई जाकर आरोपियान की लगातार तलास की गई। 9 आरोपी पूर्व में पृथक-पृथक गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किये जा चुके हैं। मामले की विवेचना अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) के.पी. सिंह के द्वारा की जा रही है।

घटना दिनांक से लगातार फरार आरोपी लाला उर्फ सुरेन्द्र मिश्रा की तलास गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक कटनी के द्वारा 10 हजार रूपया का ईनाम उद्घोषित था। एसडीओपी के.पी. सिंह के आदेशानुसार निरीक्षक रीतेश शर्मा की पुलिस टीम ने फरार आरोपी की लगातार तलास करते हुये आज 10 जनवरी 2025 को एस.टी.एफ. जबलपुर की मदद से गिरफ्तार करने में सफलता मिली। गिरफ्तार आरोपी को माननीय न्यायालय पेस किया गया।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक रीतेश शर्मा, निरीक्षक निकिता शुक्ला एस.टी.एफ. जबलपुर, उनि अश्विनी यादव, प्रधान आरक्षक मुकेश परस्ते, प्रधान आरक्षक अरविंद गर्ग, आरक्षक श्यामदास कोल, आरक्षक राहूल रघुवंशी एस.टी.एफ. जबलपुर, आरक्षक भूपेन्द्र साहू थाना रांझी, आरक्षक सुरेन्द्र ठाकुर, आरक्षक चालक मज्जू कोल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

About rishi pandit

Check Also

रेलवे परियोजना के कार्यों में भू अर्जन की सभी बाधाएं दूर करें : उप मुख्यमंत्री

रीवा कमिश्नर कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक में उप मुख्यमंत्री  राजेन्द्र शुक्ल ने ललितपुर-सिंगरौली रेलवे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *